इस्लामिक धर्म प्रचारकों से सवाल करने पर हुई व्यक्ति की हत्या, क्षेत्र में तनाव

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
इस्लामिक धर्म प्रचारकों से सवाल करने पर हुई व्यक्ति की हत्या, क्षेत्र में तनाव

हाल ही में एक घटना सामने आयी है जिसमे पिछले मंगलवार की रात को तिरुभुवनम में घटित हुई है जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बढ़ गई है। पीएमके (‘पट्टली मक्कल काची’) के एक अधिकारी की हत्या का मामला आया है। जिसके कारण शहर की स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए करीब 250 पुलिस कर्मियों को तंजावुर जिले के कुंभकोणम के पास तैनात भी किया है।

बता दें की इस दौरान पीएमके के अधिकारी की हत्या अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों द्वारा की गयी है। यह घटना के दौरान 42-वर्षीय रामलिंगम मंगलवार की रात को घर वापिस लौट रहे थे, इसी बीच में ही कुछ अज्ञात लोगों के दल ने उनपर हमला कर दिया और उनका हाँथ काट दिया। घायल रामलिंगम को कुंभकोणम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर डॉक्टरों ने रामलिंगम को शहर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव होने से अस्पताल ले जाते समय ही उनकी मृत्यु हो गयी।

द न्यूज मिनट के संवाददाता को तिरुविदाईमारुधुर पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया की रामलिंगम पर इससे पहले भी कई बार हमले हो चुके है। यह भी बताया जा रहा है अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो से बहस होने के कारण ही यह हत्या की गयी है। रामलिंगम का खानपान का व्यवसाय था और इसी व्यवसाय के सिलसिले में वे मुसलमानो के क्षेत्र में गए। वहां पर रामलिंगम ने कुछ लोगो को इस्लाम पर चर्चा करते सुना तो उसने भी कुछ प्रश्न कर दिए। इस बहस को मुस्लिम मौलवियों द्वारा सुलझाया गया। लेकिन पुलिस को शक है की उनकी हत्या इसी वजह से की गयी है।

पुलिस ने यह भी बोला की इन जगहों पर मुस्लिम धर्म के प्रचार का कार्य हो रहा है जिसके कारण अन्य समुदाय के लोगो को वहां आने भी नहीं दिया है।

इस घटना के उपरांत सांप्रदायिक तनाव का माहौल होने की आशंका जताई जा रही है जिसके चलते इस इलाके में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इस हत्या के लिए पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या ) के अनुसार एक FIR भी दर्ज की है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

रामलिंगम के शव को उनके परिवार को सौंप दिया गया है, पुलिस अभी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है, साथ ही आईपीसी की धारा 302 (मर्डर) के तहत एक FIR भी दर्ज की गई है।

GO TOP