केंद्रीय मंत्री ने दिग्विजय से पूछा राजीव की हत्या दुर्घटना थी या फिर आतंकी वारदात

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
केंद्रीय मंत्री ने दिग्विजय से पूछा राजीव की हत्या दुर्घटना थी या फिर आतंकी वारदात

दिग्विजय सिंह ज्यादातर अपने बयानों के कारण घिरे रहते है। अब अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उन्होंने ऐसा कह दिया जिस पर बीजेपी नेता ने उन्हें फटकार लगा दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को केवल दुर्घटना बताया है।

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दिग्विजय सिंह द्वारा पुलवामा हमले पर दिए गए बयान की आलोचना करते हुए दिग्विजय सिंह से सवाल पूछ लिया। वीके सिंह ने कहा “मैं पुरे सम्मान के साथ दिग्विजय सिंह से पूछना चाहता हूँ कि क्या राजीव गाँधी की हत्या दुर्घटना थी या फिर आतंकवादी वारदात ?

वीके सिंह ने कहा की ऐसे भी लोग होते है, जिनके पास कोई काम नहीं होता और वह बेतुके सवाल जबाब करते रहते है। वीके सिंह ने एयर स्ट्राइक के बारे में सबूत मांगने वालों के लिए कहा कि ऐसा जो कह रहे है उनमे से ज्यादा लोग कांग्रेस नेता है जो यह नहीं चाहते है की देश आगे बढ़े। वह इसमें भी अपना राजनितिक पक्ष खोज रहे है। उन्हें डर है कि जो काम कांग्रेस के शासनकल में नहीं हो पाया वो काम अब कैसे हो रहा है।

वीके सिंह ने कहा की पुलवामा का हमला एक ऐसी समस्या है जो देश की है ना की कोई राजनैतिक समस्या। इसलिए में समस्त दलों से अनुरोध करना चाहता हूँ कि वह इस समस्या के लिए एकजुट होकर सेना का साथ दे और देश को गौरवान्वित करे। इस तरह के बेतुके सवाल करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है।

यह तो सभी जानते है की पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को आतंकी अड्डों पर सेना ने हमला किया था जिसके कारन पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारतीय सैन्य ठिकानों को तबाह करना चाहा जिसमे वह कामयाब नहीं हो सके। भारतीय सेना द्वारा किये गए इस वीर कार्य के लिए पुरे देश को एक होना चाहिए न की बेतुके सवाल करना चाहिए।

GO TOP