राहुल गांधी ने जैश सरगना को कहा 'मसूद अजहर जी'... लोग पूछ रहे 'जी' साइलेंट है क्या?

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
राहुल गांधी ने जैश सरगना को कहा 'मसूद अजहर जी'... लोग पूछ रहे 'जी' साइलेंट है क्या?

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख की घोषणा हो चुकी है जिसके चलते पार्टियां एक दूसरे पर आरोपों-प्रत्यारोप करने से पीछे नहीं हट रही है। हाल ही में राहुल गांधी ने दिल्ली के एक कार्यक्रम में केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। इतना ही नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को भी बुरा भला कहने से पीछे नहीं रहे। परन्तु जब राहुल गाँधी ने पुलवामा हमले व एयर स्ट्राइक के बारे में बोलना शुरू किया तो उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जिस पर प्रश्न उठना लाजमी है।

आखिर ऐसा क्या बोला राहुल ने?

बता दे की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से एयर स्ट्राइक के विषय में कुछ सवाल किये गए थे। जिसके चलते उन्होंने अजीत डोभाल की आलोचना तो की लेकिन जैश सरगना को 'मसूद अजहर जी' कह कर सम्बोधित किया। जिस पर विपक्ष और लोगो ने राहुल गांधी को आड़े हांथो लिया। फ़िलहाल कांग्रेस उनके बचाब में लगी हुयी है।

राहुल गाँधी के इस बयान को लेकर बीजेपी ही नहीं बल्कि अन्य राजनीतिक दलों ने भी उनकी भरपूर निंदा की। उनके इस बयान को लेकर नेताओं ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी जिसमे कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे सवाल करते हुए कहा कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है ?' केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने भी लिखा की राहुल गांधी और पाकिस्‍तान में क्‍या कॉमन है। दोनों ही आतंकियों से प्‍यार करते हैं।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गांधी के विषय में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की उन्होंने कहा कि ' मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक नेता की सीख को उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल 'जी' ने बखूबी अपनाया। भूल न जाना मेरे देशवासियों, यह वही है जिन्होंने आतंकियों को 'जी' लगाकर पहले था बुलाया।’ इतना ही नहीं भाजपा ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है की  'देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान!'

जानकारी दे दे की कांग्रेस नेताओं की बात करे तो इससे पहले भी ऐसे बयान कांग्रेस दे चुकी है जिसमे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्‍व‍िजय सिंह 'ओसामा बिन लादने जी' कहकर संबोधित कर चुके हैं। जिस पर उन्हें भी आलोचनाएं सुननी पड़ी थी। फिर राहुल गाँधी को लोग कैसे छोड़ सकते है।

केवल राजनितिक पार्टियां ही नहीं देश की जनता भी राहुल गांधी से सवाल करती नजर आई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कई तरह के प्रश्न पूछ डाले। देखें सोशल मीडिया पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है।

GO TOP