कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हरकतों को देखकर लगता है, कि वो अपनी हरकतों से कभी बाज नही आने वाले है। उन्हें प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया हर कार्य झूठ, फरेब और दिखावा ही नजर आता है। फिर तो शायद राहुल गांधी को बदलते भारत की ये नई तस्वीर जिसमे भारत का विकास, भारत की समृद्धि और इसका बदलता अंदाज जो औरो को साफ़ नजर आ रहा है। इन्हें ये भी झूठ और दिखावा ही नजर आता होगा।
पीएम मोदी ने रविवार को राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के कोरवा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इस पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखे है की प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था। पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है। कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला। क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?
प्रधानमंत्री जी,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 4, 2019
अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था।
पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है।
कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला।
क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?
राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें करारा जवाब दिया स्मृति ईरानी ने कहा कि आपको डर इतना है कि अमेठी में विकास हो रहा है कि आपने ये देखने की तकलीफ़ नहीं उठायी कि कल कोरवा में JV का उद्घाटन हुआ है इसके तहत भारत और रूस के बीच समझौता हुआ AK 203 राइफ़ल के निर्माण का।
आपको डर इतना है की अमेठी में विकास हो रहा है की आपने ये देखने की तकलीफ़ नहीं उठायी की कल कोरवा में JV का उद्घाटन हुआ है। इसके तहत भारत और रूस के बीच समझौता हुआ AK 203 राइफ़ल के निर्माण का@RahulGandhi
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 4, 2019
इसमें सिर्फ राहुल गांधी की ही गलती नही है उनकी पार्टी को ही भारत का विकास नजर नही आता। इंडियन आर्मी की पुरानी इंसास राइफलों को रिप्लेस करने के लिए इस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में रूस के साथ मिलकर करीब साढ़े 7 लाख AK-203 राइफलों का निर्माण होगा। मोदी जी ने कहा कि अब अमेठी मेडन इन एके-203 के नाम से जानी जाएगी एके-203 से आतंकी और नक्सलियों को सैनिक मुंहतोड़ जवाब देंगे।