राहुल गांधी ने योग दिवस पर कोई ट्वीट तो नहीं किया पर योग करते सेना के जवानों का उड़ाया मज़ाक

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
राहुल गांधी ने योग दिवस पर कोई ट्वीट तो नहीं किया पर योग करते सेना के जवानों का उड़ाया मज़ाक

आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस है। पीएम मोदी ने वर्ष 2014 में इसके आयोजन की बात संयुक्त राष्ट्र संघ में की थी और संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2015 में इसकी मंजूरी दे दी थी। तब से भारत के साथ पूरी दुनिया अंतराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है।

योग दिवस के अवसर पर आज पूरे देश में कई जगह योग शिविरों का आयोजन भी किया गया था। सभी सरकारी संस्थाओं जैसे आर्मी, हॉस्पिटल, स्कूल, इत्यादि जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया गया था। इस योग दिवस पर कांग्रेस और उनके अध्यक्ष किस तरह खफा है वो उनके ट्वीट से पता चलता है।

आज योग दिवस पर राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया जिसमे आर्मी के कैम्प में आयोजित योग शिविर की फोटो इस्तेमाल की है। फोटो में आर्मी के जवानों के साथ आर्मी की डॉग यूनिट के कुत्ते भी योग कर रहे थे। इन फोटों को नकारात्मक तरीके से पेश करते हुए कैप्शन में राहुल ने लिखा ‘New India’ . राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।

राहुल गांधी के ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्र ने जवाब देते हुए कहा “हा यह नई इंडिया है। राहुल जी आपकी देशभक्ति पर शर्म आती है। राहुल जी ये वो PIDI कुत्ते नहीं है जो सिर्फ गांधी परिवार के लिए ट्वीट करे। सर यह वह कुत्ते है जो सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारत के लिए लड़ते है और में इन्हे सलाम करता हूँ।”

संबित पात्रा के इस ट्वीट के बाद फिल्म अभिनेता और नेता परेश रावल ने भी राहुल को जमकर लताड़ लगते हुए कहा “हां राहुल जी यह एक नया भारत है जहाँ कुत्ते भी आपसे ज्यादा समझदार है।”

राहुल के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत कई भाजपा नेता और आम नागरिकों ने जमकर लताड़ लगाई। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर सेना कार्यवाही भी कर सकती है।

GO TOP