कमल हासन ने कश्मीर पर दिया विवादित बयान, सरकार से की जनमत संग्रह कराने की मांग

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
कमल हासन ने कश्मीर पर दिया विवादित बयान, सरकार से की जनमत संग्रह कराने की मांग

मक्क्ल निधी मेयम के मुखिया और फिल्म अभिनेता से राजनीति में आये कमल हासन इस बार अपने दिए बयान से विवादों में घिर गए हैं। एक तरफ पुलवामा की घटना के बाद देश में बेहद आक्रोश हैं वही दूसरी तरफ कमल हासन ने कश्मीर के मुद्दे पर विवादित बयान दिया और सरकार से कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग भी कर डाली है।

चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में कमल हासन ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित कर करते हुए कश्मीर मुद्दे पर सवाल उठाये। इस पूरे मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ‘जवान क्यों मरते हैं? हमारे घर के चौकीदार को क्यों मरना चाहिए? यदि दोनों तरफ के राजनेता (भारत और पाकिस्तान) ठीक तरह से व्यवहार करे तो किसी सैनिक को मरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और नियंत्रण रेखा नियंत्रण में रहेगी।’

हासन यही नहीं रुके उन्होंने भारतीय सरकार पर निशाना साधते हुए ‘POK को आज़ाद कश्मीर बताया और कहा कि भारतीय सरकार कश्मीर में जनमत संग्रह क्यों नहीं कराती हैं? इस मुद्दे को कई संगठन उठाते हैं कश्मीरियों को भारत के साथ रहना हैं या फिर पाकिस्तान के साथ इसके लिए सरकार को वहां जनमत संग्रह करवाना चाहिए।’

सेना के प्रति हासन ने कहा उन्हें बहुत दुःख होता है जब लोग कहते हैं कि जवान कश्मीर मरने के लिए जा रहे हैं। पीओके को आज़ाद कश्मीर बताते हुए हासन ने कहा ‘आज़ाद कश्मीर की ट्रेनों में जिहादियों की तस्वीर लगा कर उन्हें किसी हीरो की तरह प्रदर्शित किया जा रहा हैं यह एक मूर्खतापूर्ण कार्य हैं और भारत भी यह कर रहा हैं। अगर भारत खुद को बहुत अच्छा देश साबित करना चाहता हैं तो उसे यह नहीं करना चाहिए।’

GO TOP