प्रियंका चतुर्वेदी ने पोस्ट की प्रियंका गाँधी की रैली की फर्जी फोटो, ट्रोल होने पर किया डिलीट

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
प्रियंका चतुर्वेदी ने पोस्ट की प्रियंका गाँधी की रैली की फर्जी फोटो, ट्रोल होने पर किया डिलीट

हाल ही में कांग्रेस की महासचिव बनी प्रियंका गाँधी वाड्रा ने अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत करते हुए सोमवार को अपने भाई राहुल गाँधी के साथ मिलकर लखनऊ में एक रोड शो किया। इस रैली में इनके अलावा कई सारे छोटे मोटे नेता भी शामिल थे। बता दे की इस रोड शो के लिए लखनऊ की सड़को को प्रियंका गाँधी वाड्रा के पोस्टर और होर्डिंग से सजा दिया गया था।

इन होर्डिंग-बैनरों से कांग्रेस पार्टी ने जहाँ लखनऊ में प्रियंका का स्वागत किया वहीं साथ ही साथ बीजेपी पर वार भी कर दिया। इनमें से एक पोस्टर में तो प्रियंका गांधी को मां दुर्गा के रूप में दिखाया गया था। इस तरह लखनऊ में प्रियंका और राहुल गाँधी का स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा था। सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रवक्ता पल पल की खबर अपलोड कर रहे थे।

इस बीच कांग्रेस पार्टी की एक प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीटर पर रोड शो की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,’उत्तर प्रदेश बनेगा उत्तम प्रदेश यही है हमारा मकसद, यही हमारा संकल्प!’ पर अतिउत्साह में किये गए इस ट्वीट से प्रियंका चतुर्वेदी खुद फंस गई और ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया गया। हालाँकि बाद में उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया लेकिन तब तक यह फोटो वायरल हो चुकी थी। ये रहा वो फोटो :

बता दे की प्रियंका चतुर्वेदी ने रैली में भीड़ दिखाने के लिए जिस फोटो को अपलोड किया था वो तस्वीर पुरानी थी। इस तस्वीर को @Kkdtalkies नाम से चल रहे ट्वीटर हैंडल ने सोशल मीडिया पर 2018 में डाला था। ये रहा ट्वीट :

इस तरह पुराने फोटोज का सहारा लेकर कांग्रेस ने किया फ़र्ज़ी प्रमोशन। जैसे ही लोगो ने प्रियंका चतुर्वेदी की गलती देखी उन्हें ट्रोल किया जाने लग गया।

GO TOP