वर्ष 2018 के वेलेंटाइंस डे पर एक अनजान लड़की भारतीय इंटरनेट पर इतनी ज्यादा वायरल हो गई की उसने सबसे तेजी से प्रसिद्धि पाने के मामले में दुनिया के कई बड़े शख्सियतों को पीछे छोड़ दिया था। जी हाँ हम बात कर रहे हैं अपने आँखों के इशारों से पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाली केरल की अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वरियर की। प्रिया अपनी आगामी फिल्म से एक बार फिर चर्चा में हैं।
बता दें की प्रिया दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की कहानी पर बन रही फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ के कारण फिर से चर्चा में है। इस फिल्म में प्रिया ने श्रीदेवी जी का चरित्र निभाया है। इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है जिसमे श्रीदेवी की कहानी और उनकी मृत्यु को दर्शाती कुछ दृश्य साफ़ देखे जा सकते हैं।
बहरहाल इस फिल्म के टीजर के आते ही जहाँ प्रिय फिर से चर्चा में आ गई हैं वहीं इस फिल्म का विरोध भी शुरू हो गया है। फिल्म का विरोध श्रीदेवी के पति बोनी कपूर द्वारा किया गया है। बोनी कपूर ने फिल्म के निर्देशक और अभिनेत्री प्रिय को इसके लिए लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस की जानकारी स्वयं फिल्म के निर्देशक प्रशांत मम्बुली ने दी।
इस बाबत एंटरटेनमेंट न्यूज़ वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की एक खबर के मुताबिक़ बोनी कपूर की तरफ से नोटिस इस आधार पर भेजा गया है कि फिल्म के निर्देशक ने इस फिल्म को बनाने से पहले उनसे श्रीदेवी का नाम या उनकी मौत के दृश्य को शूट करने की अनुमति नहीं ली है।
बहरहाल ‘श्रीदेवी बंगलो’ फिल्म के टीजर को नोटिस मिलने के बाद फिल्म के निर्देशक प्रशांत मम्बुली ने कहा- मैंने बोनी जी से कहा था कि श्रीदेवी कॉमन नाम है और यह एक एक्ट्रेस की लाइफ पर बनी फिल्म है। इसलिए हम इस नोटिस के खिलाफ लड़ेंगे’। इस के अलावा अभिनेत्री प्रिया को मिले कानूनी नोटिस पर प्रिया के पिता ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।