वायरल वीडियो: आँखों के इशारों से फेमस हुई प्रिया प्रकाश का ‘लिपलॉक’ हुआ वायरल

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
वायरल वीडियो: आँखों के इशारों से फेमस हुई प्रिया प्रकाश का ‘लिपलॉक’ हुआ वायरल

पिछले साल वैलेंटाइन डे पर प्रिया प्रकाश वरियर का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे प्रिया आँख मारती हुई नज़र आ रही थी। वायरल वीडियो में प्रिया ने अपनी आँखों से जिस अंदाज से प्यार का इज़हार किया था हर कोई उसे देखकर दीवाना हो गया था। यह वीडियो इतना वायरल हुआ की यह देखते देखते ट्विटर और फेसबुक पर ट्रेंड होने लग गया। वायरल होने के कुछ घंटों में इंस्टाग्राम पर प्रिया वरियर के लाखों फॉलोअर्स बढ़ गए और देखते ही देखते वो मशहूर हो गईं।

आज एक बार फिर प्रिया अपने फैंस के लिए रोज डे पर जबर्दस्त तोहफा लेकर आयी है। बता दे उनकी फिल्म "उरु अदार लव" वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को रिलीज़ हो रही है। इसी फिल्म का एक वीडियो आज रिलीज़ हुआ जिसमे प्रिया अपने को स्टार रोशन अब्दुल रउफ के साथ लिपलॉक करती हुई नजर आ रही हैं। यह वीडियो भी पुराने वीडियो की तरह चंद मिनटों में इंटरनेट पर ट्रेंड होने लग गया है।ये रहा वो वीडियो:

बता दे की इसके पहले भी प्रिया के फिल्म के गाने 'मनिक्य मलाराया पूवी' का वीडियो रिलीज़ हुआ था। इस वीडियो में प्रिया के एक्सप्रेशन देख कर हर कोई दीवाना हो गया था। सभी ने प्रिया की तारीफ की थी।बता दे प्रिया फिल्मी दुनिया में मलयाम फिल्म ‘"उरु अदार लव" से कदम रखने जा रही है। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है। प्रिया ने अपने लिपलॉक वाले नए वीडियो को रिलीज करते हुए अपने फैंस को को अपनी फिल्म जरूर देखने का आग्रह भी किया है। अब देखना होगा प्रिया मूवी में लोगो का दिल जीत पाती है या नहीं।

यह भी पड़े :- प्रिया प्रकाश की आगामी फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ के खिलाफ बोनी कपूर ने भेजी लीगल नोटिस

यही नहीं प्रिया की दूसरी मूवी फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ का टीज़र रिलीज़ हुआ था। इससे वे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। बता दे यह फिल्म श्रीदेवी की लाइफ पर बनी है। टीज़र रिलीज़ होते ही यह फिल्म विवाद में फस गई है। अब देखना होगा आगे क्या होता है। यह रहा फिल्म श्रीदेवी बंगलो टीज़र:

GO TOP