दक्षिण कोरिया की यात्रा में मिलेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियोल शांति सम्मान

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
दक्षिण कोरिया की यात्रा में मिलेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियोल शांति सम्मान

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के आमंत्रण पर बुधवार को दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए हैं। दक्षिण कोरिया में मई 2015 के बाद प्रधांनमंत्री मोदी की यह दूसरी यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हेंडल के माध्यम से ट्वीट करके कहा ‘आज शाम को में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के आमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो जाऊंगा। दक्षिण कोरिया हमारा बहुत ही मूल्यवान मित्र है जिसके साथ हमारे विशेष रणनीतिक साझेदारी है। इस यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।’

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2018 का सियोल शांति सम्मान प्रदान किया जाएगा। कल यानी 22 फरवरी को सियोल शांति सम्मान सांस्कृतिक फाउंडेशन द्वारा इस समारोह का आयोजन होगा।

गुरुवार सुबह दक्षिण कोरिया पहुंचकर वहां उपस्थित भारतीय समुदाय के लोगो का अभिवादन स्वीकार कर उनसे मुलाकात की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जी ने गाँधी जी की प्रतिमा का अनावरण कर वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - महात्मा गांधी कहा करते थे कि परमात्मा ने मनुष्य की जरूरत (नीड) के लिए सबकुछ दिया है, लेकिन मनुष्य की ग्रीड के लिए यह सारी चीजें कम पड़ जाएंगी। इसलिए मनुष्य को नीड के हिसाब से जीवन बिताना चाहिए, न कि ग्रीड से हिसाब से। "गांधीजी के समय में कोई ग्लोबल वॉर्मिंग पर चर्चा नहीं होती थी। उन्होंने कोई कार्बन फुटप्रिंट्स नहीं छोड़े। उन्होंने हमेशा आने वाली पीढ़ी के लिए संसाधन छोड़ने की बात कही। वे कहते थे कि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हम अपने बच्चों का हिस्सा खा लेंगे, उनका अधिकार ले लेंगे। मानवजाति आज आतंकवाद के संकट से जूझ रही है। गांधीजी का संदेश अंहिसा के माध्यम से, हृदय परिवर्तन के माध्यम से हिंसा के रास्ते पर गए लोगों को लौटाने का, मानवीय शक्तियों के एकत्र होने का संदेश आज भी लोगों को देता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कल की यात्रा दक्षिण कोरिया के साथ भारत की विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेगी और लुक ईस्ट पॉलिसी में गतिशीलता जोड़ेगी। इस यात्रा से दोनों देश के व्यापार और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की कोशिश करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सियोल शांति पुरस्कार को भी स्वीकार किया।

विश्व आर्थिक सहयोग और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियोल शांति सम्मान पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अपनी दक्षिण कोरिया यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पहुंचते ही मोदी जी का जोर शोर से स्वागत किया गया। वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगो ने मोदी जिन्दाबाद के नारे भी लगाये। दक्षिण कोरिया के लिए रवाना होने से पहले पीएम ने दक्षिण कोरिया को मूल्यवान मित्र और मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत, स्टार्ट अप इंडिया जैसे कार्यक्रमों में विशेष सामरिक साझीदार बताया।

दिनभर के कार्यक्रम के बाद शाम को राष्ट्रपति मून द्वारा आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे एवं एक सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

GO TOP