केजरीवाल की बेटी को किडनैप करने की धमकी देने वाले सिरफिरे का चला पता

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
केजरीवाल की बेटी को किडनैप करने की धमकी देने वाले सिरफिरे का चला पता

देश की राजनीति में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को कुछ दिन पहले एक सिरफिरे का धमकी भरा ईमेल आया। इस ईमेल में उनकी बेटी को किडनैप करने की धमकी थी। बताया जा रहा है की यह ईमेल केजरीवाल जी के आधिकारिक mail id पर आया था। जिसे पढ़ कर केजरीवाल जी बेहद परेशान हो गए। उस ईमेल में सिरफिरे ने लिखा था कि “हम तुम्हारी बेटी को किडनैप कर लेंगे, अपनी बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो।”

बेटी की किडनैपिंग के इस गंभीर मामले ने केजरीवाल की चिंता बढ़ थी और उन्होंने इस पर कार्यवाही की। कार्यवाही पूरी होने पर उस मोबाइल का भी पता लगा लिया गया जिससे यह मेल आया था और कुछ ही दिनों में यह भी पता लगा लिया गया कि ये मेल किसने किये हैं। ईमेल करने वाले को गिरफ्तार भी कर लिया गया। जांच में जब दिल्ली पुलिस को इस धमकी भेजने के कारणों का पता चला तो खुद केजरीवाल जी भी हैरान रह गये।

क्या था धमकी देने के पीछे का कारण?

PTI की खबर के अनुसार धमकी देना वाला 24 वर्षीय युवक विकास राय है जो कि बिहार के समस्तीपुर जिले का निवासी है। विकास दिल्ली में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। केजरीवाल जी को मेल भेजने के बाद वह दिल्ली से रायबरेली स्थित अपनी बहन के यहाँ चला गया था और वही से उसे गिरफ्तार किया गया था।

रिपोर्ट्स के अनुसार वो एक मानसिक रोगी था और अपनी इस समस्या का बेहतर इलाज कराने के लिए किसी उच्च अधिकारी का ध्यान अपनी और आकर्षित करना चाहता था। दरअसल दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल ने उसे पूरी तरह से स्वस्थ घोषित किया था परन्तु उसे लगता था कि वो स्वस्थ नहीं है और वो इस बीमारी का अच्छे से इलाज करवाना चाहता था।

GO TOP