बड़ी खबर: नीरव मोदी को लन्दन में गिरफ्तार किया गया

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
बड़ी खबर: नीरव मोदी को लन्दन में गिरफ्तार किया गया

पंजाब नेशनल बैंक को 13000 करोड़ का चुना लगाने वाला हीरा कारोबारी नीरव मोदी भारत छोड़कर लन्दन भाग गया था। जिसे वापस लाने के लिए मोदी सरकार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है। अभी कुछ दिनों पहले मोदी सरकार ने नीरव मोदी के अलीगढ़ स्थित आलीशान बंगले को ध्वस्त किया था। उसके बाद नीरव मोदी लंदन में बेखौफ घूमता नजर आया था और उसने लंदन में अपना हीरे का व्यापार भी शुरू कर दिया था।

परन्तु मोदी सरकार द्वारा नीरव मोदी को वापस लाने के लिए जो प्रयास किये जा रहे थे उसमे मोदी सरकार ने आखिर सफलता प्राप्त कर ली है। मोदी सरकार द्वारा लगातार ब्रिटेन की सरकार को नीरव मोदी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए दबाव बनाया गया जिसके फलस्वरूप ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वेस्टमिंस्टर कोर्ट उसे सोमवार को अदालत के समक्ष प्रस्तुत करेगी। हालांकि नीरव मोदी के पास सशर्त जमानत का रास्ता बचा है और उसे जमानत भी मिल सकती है।

भारत सरकार अब प्रत्यर्पण का प्रयास करेगी

लन्दन में हुई नीरव मोदी गिरफ़्तारी के बाद भारत सरकार द्वारा प्रत्यर्पण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। भारत की तरफ से CBI और ED की एक टीम लंदन के लिए रवाना होगी और इस मामले को लेकर CBI और ED की टीम UK ऑथॉरिटी और लंदन स्थित भारतीय हाई कमीशन से लगातार सम्पर्क बनाये हुए है। इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने अपने बयान में कहा था कि वे कार्यवाही कर रहे है और उसे भारत वापस लाने के लिए हमने ब्रिटेन की सरकार को प्रत्यर्पण का अनुरोध भेजा है जिसका जवाब आना अभी बाकि है।

GO TOP