पीएम नरेंद्र मोदी ने लेह में कहा शिलान्यास मैं कर रहा हूँ और लोकार्पण भी मैं ही करूँगा

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
पीएम नरेंद्र मोदी ने लेह में कहा शिलान्यास मैं कर रहा हूँ और लोकार्पण भी मैं ही करूँगा

रविवार में प्रधानमंत्री लेह पहुंचे जहाँ पर उन्होंने लद्दाख यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। मोदी जी ने लेह में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने लेह में जनसभा को भी सम्बोधित किया। मोदी जी ने लेह की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की, 'यहां की जनता से जो प्यार मिला है, उसे मैं विकास के जरिए सूद समेत वापिस लौटाऊंगा।

पीएम मोदी जी ने लद्दाख यूनिवर्सिटी की आधारशिला के साथ साथ नई टर्मिनल की बिल्डिंग का भी शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान बोलते हुए यह भी कहा की इसका शिलान्यास मैंने किया है और इसका लोकार्पण भी मैं हीं करूँगा और यह लोकार्पण बहुत जल्द ही किया जाएगा।'

पीएम मोदी ने कहा 'इस एयरपोर्ट की बिल्डिंग कुछ समय पहले बनाई गई थी, लेकिन उस पर समय के साथ आधुनिकीकरण की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन अब ऐसा नहीं  होगा।’ उन्होंने कहा की आज नयी टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास किया गया है और आपके आशीर्वाद से में ही इसका  लोकार्पण भी मैं जल्द करूँगा।

विकास  योजनाओं में मोदी जी ने नयी रेल लाइन की भी बात की जिसके होने से लेह और दिल्ली के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी। उन्होंने बताया की बिलासपुर-मनाली-लेह का सर्वे हो चूका है और कार्य भी चल रहा है।

मोदी जी ने अपने भाषण में लेह बासियो को बताया की 'मैं देश का ऐसा प्रधानमंत्री हूं जो भारत के हर कोने में भटककर आया है। साथ ही अधिकारियों से बारीकियां जान लेता हूं, लेकिन मुझे अनुभव रहता है।' उन्होंने कहा की केंद्र सरकार विकास कार्यो को पूरा करने में अपनी पूरी ताकत लगा देगी।

पीएम मोदी जी ने इस दौरान नए टूरिस्ट और ट्रेकिंग, 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन का भी उद्घाटन किया। जानकारी दे दें की प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर रविवार के दिन इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गयी थी। साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम भी किये गए थे।

GO TOP