पाकिस्तान पर Air Strike के बाद पीएम मोदी ने कहा “मैं देश नहीं झुकने दूंगा”

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
पाकिस्तान पर Air Strike के बाद पीएम मोदी ने कहा “मैं देश नहीं झुकने दूंगा”

हाल ही में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की और से जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने POK में घुसकर 250-300 आतंकियों को मार गिराया है। भारत सरकार द्वारा की गई इस सैन्य कार्यवाही के बाद देश की जनता में एक नया उत्साह आया है और देश की जनता के साथ साथ पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय वायु सेना की जमकर तारीफ की है।

POK में हुई इस सैन्य कार्यवाही के बाद देश की जनता और देश विदेश की मीडिया सभी को प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया का इंतजार था। हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को वायुसेना द्वारा किये गए ऑपरेशन के विषय की बाबत जानकारी प्रदान की।

राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ अनूठे अंदाज में नजर आये। उन्होंने वहां मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए कहा “मैं किसी और काम में व्यस्त हो गया था इसलिए आने में देरी हो गयी थी।”

बता दें कि आज सुबह 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने POK के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में हवाई हमला करके पाकिस्तान में पल रहे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी, उनके ट्रेनर्स एवं कई जैश कमांडर मारे गए है। भारतीय वायु सेना द्वारा की गयी एयर स्ट्राइक की जानकारी विदेश मंत्रालय ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी ।

पाकिस्तान पर हुए हमले के बाद दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चूरू में जनसभा को सम्बोधित किया। सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में किये हुए अपने वादे को याद दिलाते हुए कहा “सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा। मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को। तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की।मैं देश नहीं मिटने दूंगा।”

साथ ही मोदी जी ने राजस्थान की धरती से पूरे भारतवासियों को विश्वास दिलाया की “देश सुरक्षित हाथों में है।”

GO TOP