पीएम मोदी ने कबूला ‘PDP के साथ गठबंधन एक प्रकार से मिलावट वाला ही कार्यक्रम था’

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
पीएम मोदी ने कबूला ‘PDP के साथ गठबंधन एक प्रकार से मिलावट वाला ही कार्यक्रम था’

आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अब बहुत ही कम समय बचा है जिससे पार्टियों ने अपना प्रचार प्रसार और तेज कर दिया है। ऐसे में एबीपी न्यूज को पीएम मोदी के साथ इंटरव्यू का मौका मिल गया जिसमे पीएम मोदी जी ने कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान मोदी जी से कुछ सवाल भी पूछे गए जिनका जबाब उन्होंने दिया। आईये आपको बताते है क्या सवाल पूछे गए थे?

पीएम मोदी जी से पहला प्रश्न पूछा गया की प्राइम मिनिस्टर साहब आपको क्या लगता है कि पीडीपी के साथ जो गठबंधन किया गया उसमे बीजेपी से गलती हुई थी ?

इस प्रश्न का उत्तर पीएम मोदी जी ने बहुत अच्छे से दिया उन्होंने कहा की कि, ''जिस दिन हमने गठबंधन किया, एक तो उस समय मुफ्ती साहब थे, वह सीनियर लीडर थे साथ ही मैच्योर भी थे। वह चीजें अच्छे से समझ पाते थे। इसके अलावा दूसरा, उस समय हमने कहा कि हम 2 राजनीतिक पार्टियां हैं जो दो ध्रुव के हैं कहा जाये तो हमारा यह एक प्रकार से मिलावट वाला ही कार्यक्रम था। परन्तु तब कोई सिचुएशन नहीं थी कि कोई सरकार बने, यदि उस समय नेशनल कॉन्फ्रेंस मुफ्ती साहब का साथ देती तो हम विपक्ष में रहने के लिए तैयार थे इसका हमने इंतजार भी किया था, इतना ही नहीं हमने 3 महीने तक सरकार नहीं बनाई थी।

उन्होंने कहा की तब हम ऐसी पोजीशन में नहीं थे कि हम सरकार बना पाते इसीलिए हमने इसके लिए कभी क्लेम भी नहीं किया। हमारे सबसे अधिक सदस्य चुनकर आए थे। फिर भी हम कुछ नहीं कर सकते थे, ऐसी सिचुएशन में कश्मीर के हित के लिए एक मिनिमम एजेंडा लेकर कुछ नहीं किया जा सकता।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ''हमने चलाने की कोशिश की और कई अच्छे काम भी किए, परन्तु मुफ्ती साहब चले गए, तब महबूबा जी के साथ कार्य करना था, महबूबा जी का काम करने का तरीका अलग था।

GO TOP