अभिनेता अक्षय कुमार ने लिया पीएम मोदी का इंटरव्यू, मोदी ने अनोखे अंदाज़ में दिए सवालों के जवाब

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
अभिनेता अक्षय कुमार ने लिया पीएम मोदी का इंटरव्यू, मोदी ने अनोखे अंदाज़ में दिए सवालों के जवाब

वैसे तो पत्रकार लोगो का इंटरव्यू लेते है लेकिन इस बार अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया। यह इंटरव्यू उनके आवास ‘7, लोककल्याण मार्ग’ पर लिया गया। इस इंटरव्यू को बुधवार के दिन प्रसारित किया है। इसमें पीएम मोदी से अक्षय कुमार ने पूछा कि- मेरी तरह आप मां के साथ क्यों नहीं रहते है?  इसके जबाब में मोदी ने कहा कि- मैने बहुत छोटी उम्र में ही अपना परिवार छोड़ दिया था। पीएम बनने के बाद उन्होंने कुछ दिनों के लिए माँ को बुलाया भी था।लेकिन वह अपने कार्य में व्यस्त रहते थे और देर रात तक कार्य करते देख माँ को दुःख होता था। इसके अलावा भी अक्षय ने कई दिलचस्प सवाल पीएम से पूछे। आइये जानते हैं इन्हीं के बारे में।

  • पीएम मोदी से पूछा गया कि- आपने कभी सोचा था कि आप प्रधानमंत्री बनेंगे? यह विचार आपको कब आया?
  • मोदी जी ने इसके जबाब में कहा की-  कभी नहीं सोचा था कि मै पीएम बनूंगा। मेरी फैमिली बैकग्राउंड के अनुसार मुझे कोई भी अच्छी सी नौकरी आसानी से भी मिल जाती जिसपर  पड़ोसियों को मां गुड़ खिला देती।
  • अगला सवाल उनसे पूछा गया कि - आप संन्यासी बनने की इच्छा रखते थे? साथ ही सेना में भी जाना चाहते थे।
  • मोदी जी ने कहा की 1962 में जंग हुई। उस समय स्टेशन पर देखने पर पता चला की जो लोग फौज में है उनका बहुत सम्मान होता है। इसलिए वहां मैं भी चला जाता था। तब पता चला की यह देश के लिए कुछ करने का एक जरिया है।
  • मोदी से उनके कम समय सोने का कारण पूछा तो पता चला की कम समय में ही उनकी नींद पूरी हो जाती है।
  • इसके अलावा अक्षय ने पूछा की यदि आपको अलादीन का चिराग मिल जाये तो आप क्या करेंगे। इस पर मोदी जी ने जबाब दिया कि मैं तो कहता हूँ की बच्चों के दिमाग से इस कहानी को निकाल दी चाहिए और उन्हें मेहनत करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
  • अन्य नेताओं के साथ रिश्ते की बात को लेकर पीएम मोदी जी ने कहा कि यदि इस विषय में कुछ कहता हूँ तो इसका असर चुनाव पर होगा। उन्होंने कहा कि शेख हसीना बंगाल की स्पेशल मिठाई मुझे भेजती हैं और ममता दीदी ही साल में एक दो कुर्ते भेज देती है।

बता दे कि सोमवार को अक्षय कुमार ने ट्वीट के जरिये बताया की वह एक अपरिचित और अनजान क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। जिसका खुलासा उन्होंने अगले ही दिन कर दिया। मंगलवार को ट्वीट में कहा कि वह बुधवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खुलकर बात करेंगे जो की गैर राजनीतिक बातचीत होगी। अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘‘जब पूरा देश चुनाव और राजनीति पर बातें कर रहा है, यह एक राहत देने वाला इंटरव्यू है। अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बेलाग बातचीत पूरी तरह से गैर राजनीतिक और स्पष्ट होगी।’’

इसके जबाब में  पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा- ‘‘प्रिय अक्षय कुमार, हर पहलू पर आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा। आशा करता हूँ  कि हमारी बातचीत सुनकर लोगों को ख़ुशी मिलेगी।

GO TOP