किसी के निधन पर सिर्फ शैतान हस सकता है, पर्रिकर के निधन पर हसने वाले भी शैतान हैं

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
किसी के निधन पर सिर्फ शैतान हस सकता है, पर्रिकर के निधन पर हसने वाले भी शैतान हैं

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया। बता दे मनोहर जी पिछले एक साल से पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे। मनोहर पर्रिकर की उम्र 63 साल थी। पर्रिकर अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे और लोग उनकी इस सादगी को बहुत पसंद करते थे। पर्रिकर के निधन का समाचार सुनकर जहाँ एक तरफ पूरा देश गमगीन है वहीं दूसरी तरफ कुछ अलग राजनैतिक विचार धारा के लोग उनके निधन पर हंस रहे है क्योंकि वो भाजपा के नेता थे।

आप चाहे तो किसी भी न्यूज़ पोर्टल या वेबसाइट या फेसबुक पर चले जाए, जहाँ भी  मनोहर जी के निधन की खबर है वहां बहुत लोगो ने कमेंट में उनकी मौत का मजाक उड़ाया है। ऐसा लग रहा उन्हें यह खबर सुनकर बहुत मजा आया हो। इनके पोस्ट पर हा -हा रिएक्शन देने वालो के नाम पढ़िए इनमे ज्यादातर लोग “एक समुदाय विशेष” के है। ये वही लोग ‘जो पुलवामा में आतंकी हमले पर हंस रहे थे और बीजेपी नेता की पत्नी पर हुए बलात्कार की खबर पर भी हंस रहे थे। और तो और यही लोग भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनन्दन की रिहाई पर रोक भी लगा रहे थे।

एक राज्य का मुख्यमंत्री जो अपनी ईमानदारी और अपने काम के लिए मशहूर था उसके निधन पर इस तरह की प्रतिक्रिया शर्मनाक है। बता दे मनोहर पर्रिकर पर आज तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा ऐसे ईमानदार व्यक्ति की मौत पर कुछ लोग हंस रहे है क्योंकि वो एक अच्छे बीजेपी के नेता थे। इस तरह की हरकत के बाद समुदाय विशेष के लोगो की नफरत और भी बढ़ गई है। कल तक यही लोग न्यूज़ीलैंड के मस्जिद पर हुए हमले को लेकर आक्रोश में थे और इस्लामोफोबिया का नारा लगा रहे थे। कुछ समुदाय विशेष के लोगों की वजह से आज पूरा समुदाय बदनाम हो चुका है।

आइये देखते है कौन लोग है जो  मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की निधन की खबर पर मजाक उड़ा रहा है।



GO TOP