सिद्धू ने कहा था “अमेठी से राहुल हारे तो छोड़ दूंगा राजनीति”, अब लोगों ने पूछा ‘कब छोड़ने वाले हो’?

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
सिद्धू ने कहा था “अमेठी से राहुल हारे तो छोड़ दूंगा राजनीति”, अब लोगों ने पूछा ‘कब छोड़ने वाले हो’?

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान कॉंग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बयान दिया था की यदि इस चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी हार जाते है तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे। 23 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ गये हैं जिसमे एनडीए की सरकार बन गयी है और अमेठी में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी द्वारा हार का सामना करना पड़ा है। अब जब राहुल गांधी अमेठी से हार चुके है तो प्रश्न यह उठता है की क्या सिद्धू जी राजनीति छोड़ देंगे? बता दे कि सोशल मीडिया यूजर्स भी सिद्धू से उनसे इस्तीफ़े की माँग कर रहे हैं।

ट्विटर पर लोग इस बात का ही इंतजार कर रहे हैं कि सिद्धू जी अब अपने बयान पर कायम रहते है की नहीं?  कुछ लोग तो यह भी कह रहे है कि अब सिद्धू राजनीति छोड़कर वापस क्रिकेट कमेंंट्री में चले जाएँगे।  कुछ लोग बोल रहे थे कि अब नवजोत सिंह सिद्धू से कैप्टन अमरिंदर सिंह को राहत मिल जाएगी। ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने तो यहाँ तक कह दिया है कि राजनीति सिद्धू के बस की बात नहीं हैं उन्हें तो केवल कॉमेडी शो को जज करना चाहिए।

चुनाव नतीजों के आने के बाद से राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी को हर तरफ से बधाइयाँ मिल रही है। राहुल गांधी ने भी स्मृति ईरानी को अमेठी से जीतने पर बधाई दी है और कहा है कि वह अमेठी की जनता का अच्छे से ख्याल रखेंं।

जानकारी दे दें की लगातार तीन बार से राहुल गांधी अमेठी में जीतते आ रहे थे परन्तु इस बार लोकसभा चुनाव में उन्हें स्मृति ने हरा दिया है।

GO TOP