यह तो सभी जानते है की लोकसभा में शपथ ग्रहण के दौरान जब हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी संसद सदस्य के रूप में शपथ के लिए उठे तो वहां मौजूद बीजेपी के सांसदों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारे लगाए थे। जिसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली थी।
शपथ खत्म होने के बाद ओवैसी ने जवाब में 'जय भीम', 'जय मीम', 'अल्लाहु अकबर', 'जय हिंद' के नारे लगाए।
जिसके बाद लोगो ने सोशल मीडिया पर ओवैसी की खूब आलोचना की थी। अभी हाल ही बीजेपी प्रचारक पायल रोहतगी ने ट्वीट करके असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है। बता दे की पायल रोहतगी एक फिल्म एक्ट्रेस है। वह सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
हाल ही में पायल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। पायल रोहतगी ने ट्वीट के साथ कैप्शन में लिखा है - Ashfaqulla Khan को #VandeMataram बोलने से कोई दिक्कत नहीं थी जो भारत के स्वतंत्रता सेनानी थे परंतु Mohammed Ali Jinnah को तकलीफ़ थी #VandeMataram से क्योंकि वो उसे Anti-Muslim गाना समझते थे और MAJinnah के fan हैं #AsaduddinOwaisi
Ashfaqulla Khan को #VandeMataram बोलने से कोई दिखत नहीं थी जो भारत के स्वतंत्रत सेनानी थे परंतु Mohammed Ali Jinnah को तकलीफ़ थी #VandeMataram से क्यूँकि वो उसे Anti-Muslim गाना सकझते थे और MAJinnah के fan हैं #AsaduddinOwaisi 🙏 #PayalRohatgi pic.twitter.com/44QCqayWzg
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) July 21, 2019
बता दें की इसके पहले भी पायल रोहतगी ने बीते शुक्रवार को बिग बॉस फेम एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) के खिलाफ भी एक FIR दर्ज कराई थी । पायल का आरोप है कि एजाज खान ने उन पर और उनकी राजनीतिक एवं धार्मिक आस्थाओं पर निशाना साधते हुए एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया है।
I have filed FIR against #AjazKhan 🙏
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) July 19, 2019