लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान ने की पीएम मोदी के कार्यो की सराहना

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान ने की पीएम मोदी के कार्यो की सराहना

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने पटना में एक जन संकल्प रैली को संबोधित किया। इस रैली में पासवान ने पीएम मोदी की तारीफ के पूल बांधे। ऐसा बहुत ही कम होता है जब कोई नेता किसी अन्य नेता की तारीफ करता है। इस रैली में पासवान ने मोदी सरकार द्वारा किये गए कार्यो की जमकर सराहना करते हुए कहा “जो काम 70 साल में किसी से नहीं हो पाया वह काम पीएम मोदी ने 5 साल में करके सबको दिखा दिया है।

पासवान ने सरकारी कामो की भी तारीफ करते हुए कहा की आज लोगो के पास बिजली ,गैस का कनेक्शन, स्वयं के घर के साथ साथ  जरुरत की सभी सुविधा जनता को प्राप्त हो रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा की जहाँ लोग पहले खुले में शौच करते थे, आज उनके घरो में शौचालय है। इन 5 सालों में खाद्दान में भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आयी है और न ही उनकी कीमतें बड़ी है।

उन्होंने कहा की पुलवामा में जो घटना हुई वह कोई मामूली घटना नहीं थी। मोदी सरकार द्वारा इसकी जबाबी कार्यवाही करके विश्व पटल पर देश का सिर ऊँचा कर दिया है। साथ ही राम विलास पासवान ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यो की भी सराहना की।

राम विलास पासवान पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने समाज के समस्त तबकों का पूरी तरह से ख्याल रखा है। मोदी जी देश के ऐसे पीएम है जिन्होंने कुंभ में जाकर स्नान कर मंदिर के दर्शन करने के बजाय सफाई कर्मियों के पैरों को धोया। यह दृश्य बहुत ही भावनात्मक था जिसे देखकर में मेरी आँखों से आंसू को नहीं रोक सका।

GO TOP