पाकिस्तान की नयी चाल, एक महीने बाद सारे सबूत मिटा कर मीडिया को दिखाया बालाकोट का कैम्प

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
पाकिस्तान की नयी चाल, एक महीने बाद सारे सबूत मिटा कर मीडिया को दिखाया बालाकोट का कैम्प

पुलवामा हमले का जबाब देने के लिए भारतीय सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में रात 3.30 बजे एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 300 आतंकियों के मारे जाने की संभावना बताई जा रही थी। लेकिन पाकिस्तान का कहना था की इससे किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई थी केवल उस स्थान पर पेड़ो को नुकसान पहुंचा है। हालाँकि एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान ने इस स्थान की घेराबंदी कर रखी है और किसी को भी वहां जाने की मनाही भी है। बताया जा रहा था की यहाँ पर पाकिस्तानी सेना की फ्रंटियर कोर को तैनात किया गया था और आतंकियों के शवों को चुपचाप ही इस स्थान से हटाया जा रहा था।

लेकिन अब जब इस मामले को लगभग एक महीने हो गए है तो अब पाकिस्तान ने पत्रकारों की एक टीम को बालाकोट के इस स्थान पर भेजा है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है की पाकिस्तान ने वहां के सबूतों को नष्ट कर दिया है ताकि यह पता ना चल सके की उस स्थान पर कोई आतंकी कैम्प था जिसे नुकसान पहुंचा।

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार मुताबिक पाकिस्तान ने बालाकोट का नक्शा बदलकर उसे दुनिया के सामने पेश करने की कोशिश की है ताकि लोगो को लग सके की यहाँ पर एक सामान्य सा मदरसा है। बता दे की बालाकोट के इस स्थान पर 28 मार्च को मीडिया को अंदर ले जाने से पहले लगभग 300 बच्चों को कैम्प में बैठाया गया और उन्हें पहले से ही सीखा दिया गया की उन्हें मीडिया के सामने क्या क्या बोलना है।

तबाह हुए इस कैम्प को फिर से दुरुस्त कर अब मीडिया को वहां ले जाना पाकिस्तान की नयी चाल है।

बता दे की 28 फरवरी से लेकर 8 मार्च के बीच मीडिया एजेंसी रायटर की टीम ने इस स्थान पर 3 बार जाने का प्रयास किया था। लेकिन हर बार ही पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अंदर जाने से रोका था।

GO TOP