ICC CWC 2019: भारत की हार पर यूं भड़के पाकिस्तानी, कहा- “पापा जान-बूझकर हारे”

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
ICC CWC 2019: भारत की हार पर यूं भड़के पाकिस्तानी, कहा- “पापा जान-बूझकर हारे”

वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह बना ली है। बाकी तीन जगह पर आने के लिए रविवार की रात एक और मुकाबला हुआ। यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था। इंग्लैंड ने भारतीय टीम के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। इसका दुःख भारतीय लोगो से ज्यादा पाकिस्तान के फैंस को हुआ।

भारत की हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना और मुश्किल हो गया है। यदि कल भारत इंग्लैंड के खिलाफ जीत जाता तो पाक की राह आसान हो जाती। लेकिन भारत की हार के साथ ही पाकिस्तान फैन्स की उम्मीदों को झटका लगा है। पाक के फैंस भारत की जीत के लिए दुआ मांगते नज़र आये। एक तरफ रोहित शर्मा के शतक जड़ने पर उनकी तारीफ़ हुई दूसरी तरफ एमएस धोनी के धीमा खेलने पर नाराज़गी जाहिर की जा रही है।

लेकिन जब भारत हार गई तो पाक के फैंस कहने लगे की भारत जान बूझ कर मैच हारे और यह मैच फिक्स था। इसका असर सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है और लोग अलग-अलग तरह से धोनी पर अपनी भड़ास निकाल रहे है।

GO TOP