‘सर्जिकल स्ट्राइक 2’ के बाद गुजरात के कच्छ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने मार गिराया

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
‘सर्जिकल स्ट्राइक 2’ के बाद गुजरात के कच्छ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने मार गिराया

जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी कैंप पर हमला बोल दिया है। कहा जा रहा है की भारतीय वायुसेना ने अपने 12 मिराज 2000 विमानों से पाकिस्तान के बालाकोट और पीओके में चकोटी और मुजफ्फराबाद जैसे स्थानों पर मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में 200 से ज्यादा आतंकियों के मरने की खबर है। इसी हमले के बाद भारतीय सेना को आज सुबह गुजरात के कच्छ में एक और कामयाबी मिली है। आज सुबह सुबह साढ़े छह बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में उड़ता हुआ नजर आया जिसे बाद में सेना ने मार गिराया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीब सुबह 6 बजे पाकिस्तान बॉर्डर से एक ड्रोन भारत में कच्छ की तरफ बढ़ रहा था मिलिट्री कैंप वालो की नज़र जैसे ही उस ड्रोन पर पड़ी। उसे उसी वक़्त निशाना बनाकर मार दिया गया। जैसे ही ड्रोन पर हमला किया गया वैसे ही वहां पर एक धमाका हुआ। धमाके की आवाज़ से गांव के लोग ड्रोन को देखने हमले की जगह पर पहुँच गए।

बताया जा रहा है की यह ड्रोन पाकिस्तान आतंकवादियों का था जो भारत में जासूसी करने के लिए आया था। जैसे ही ड्रोन मिलने की खबर मिली ठीक उसके बाद उच्च अधिकारी इस ड्रोन की जांच पड़ताल करने वहां पहुँच गए। मीडिया में आयी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सीमा में घुस कर किये गए हवाई हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ एक और कोशिश की गई ताकि वो कुछ ख़ुफ़िया जानकारी इक्कठा कर सके जिसको भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है और उनका ड्रोन मार गिराया।

GO TOP