भारतीय पलटवार के डर से पाकिस्तान ने LOC से सारे टेररिस्ट लांच पैड हटा लिए

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
भारतीय पलटवार के डर से पाकिस्तान ने LOC से सारे टेररिस्ट लांच पैड हटा लिए

पुलवामा में CRPF पर हुए आत्मघाती हमले से भारतीय सेना और भारत की जनता में आक्रोश बहुत ज्यादा बढ़ गया है। आपको बता दे कि पुलवामा की घटना के बाद भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सख्त लहजे में कहा था कि इस अमानवीय घटना का जवाब आतंकियों को अवश्य दिया जायेगा और इसके लिए मैंने हमारी सभी सुरक्षा एजेंसी को पूरी छूट दे दी है।

भारतीय प्रधानमंत्री के इस सख्त रवैये से डरकर पाकिस्तानी सेना ने LOC के पास से अपने सारे आतंकी लांच पैड्स को हटाना प्रारम्भ कर दिया है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने अपने सारे आतंकी लांच पैड्स को हटाकर आसपास मौजूद सैन्य शिविरों में स्थापित कर दिया है। पाकिस्तान के इस तरह से अपने आतंकी लांच पैड को हटाने से यह सिद्ध होता है कि उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक होने का अंदेशा हैं जिससे डरकर उन्होंने लांच पैड्स हटा दिए हैं।

भारत पाकिस्तान की सीमा पर बिना किसी अतिरिक्त फौज के तैनात किये दोनों सीमाओं पर तनाव बहुत ही बढ़ गया है। पाकिस्तान को पूर्ण विश्वास है कि पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ से कोई कार्यवाही अवश्य होगी इसलिए पाकिस्तान स्थित विंटर पोस्ट्स को इस बार खाली नहीं कराया गया हैं।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में इस समय 50 से 60 विंटर पोस्ट मौजूद हैं जो इस समय तक खाली करवा ली जाती थी पर इसे अभी तक खाली नहीं करवाया गया हैं। सूत्रों के अनुसार अभी भारत के नियंत्रण रेखा के पार बने पाकिस्तान के आतंकी लांच पैड्स पर स्ट्राइक करने का कोई लक्ष्य नहीं हैं।

GO TOP