रिहाई के पहले पाक ने अभिनंदन प्रोपगैंडा वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और फिर डिलीट किया

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
रिहाई के पहले पाक ने अभिनंदन प्रोपगैंडा वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और फिर डिलीट किया

पाकिस्तान में भारतीय मिग21 जेट के क्रैश हो जाने के बाद गिरफ्तार किये गए भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर कल रात अपने देश लौट आये है। दो दिन की पूछताछ के बाद पाकिस्तान सरकार ने उनकी रिहाई कर दी। पाकिस्तान ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था की वो शुक्रवार को करीब 2 बजे विंग कमांडर को भारत भेज देंगे। लेकिन बता दे पाकिस्तान ने रिहाई का समय कई बार बदला और फिर आखिरकार 9 बजकर 20 मिनट के करीब वायुसेना के जाबांज पायलट अभिनंदन पाकिस्तान से भारतीय सरजमीं पर लौटे।

पाकिस्तान में कुछ लोगो ने बहुत कोशिश करी की पायलट को भारत न भेजा जाये। लेकिन पाकिस्तान इस पर असफल रहा। किसी को समझ ही नहीं आ रहा था आखिरकार पाकिस्तान रिहाई में इतना समय क्यों लगा रहा है। ऐसा कहा जा रहा था की कागज़ी करवाई में ज्यादा समय लग रहा है इसलिए रिहाई लेट हो रही है। लेकिन बता दे पाकिस्तान पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत को सौंपने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया। माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने इस वीडियो को जबरन रिकॉर्ड करवाया है।

पाकिस्तान सरकार ने रिहाई के थोड़े समय पहले ट्वीटर पर एक वीडियो जारी किया। जिसमें अभिनंदन से जबरन पाकिस्तानी सेना की तारीफ़ और भारतीय मीडिया की बुराई करवाई गई थी। 1:24 सेकंड के इस वीडियो में करीब 40 कट्स थे।वीडियो देख कर आप बता देंगे इसे काट छांट के बनाया गया है। यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल ही गया। फिर करीब 1 घंटे बाद पाकिस्तान ने इसे डिलीट के दिया। पाकिस्तान ने यह कदम जेनेवा कन्वेंशन की शर्तों और अन्य अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन का अहसास होने पर किया है। जैसे ही पाकिस्तान को अपनी गलती का एहसास हुआ तो इस वीडियो को हटा दिया गया।

विंग कमांडर की रिहाई में पाकिस्तान ने इतना लेट इसलिए किया ताकि वो यह प्रोपेगंडा वीडियो बना सके। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी गुस्सा जाहिर किया और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना कर रहे हैं।

GO TOP