वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हवाई हमले किए। जिसके बाद पाकिस्तान की मीडिया ने सोशल मीडिया पर दो फेक वीडियो वायरल किये । जिन्हें भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के वक़्त का बताया जा रहा है। अपनी इस घटिया हरकत को सच साबित करने के लिए पाकिस्तान ने आज फिर कुछ फोटो और वीडियो जारी किये है।
आज पाकिस्तान ने प्लेन क्रैश के कुछ फोटो जारी किये और कहा की यह भारतीय वायुसेना का प्लेन जिसे पाकिस्तान ने मार गिराया है। इसके अलावा कुछ वीडियो भी जारी किये गए हैं।

Pak fake news count now at 3: Hawk trainer from Odisha, MiG crash from Jodhpur and Surya Kiran pilot from Bangalore. Expect this to continue. Part of social media warfare to satisfy Pak audience & play mind games. Don’t be fooled. pic.twitter.com/1ztFEai5To
— Shiv Aroor (@ShivAroor) February 27, 2019
बता दे यह फोटो बिलकुल फ़र्ज़ी है। पाकिस्तान ने जो फोटो शेयर किये हैं दरअसल वो 2016 में जोधपुर और साल 2018 में ओडिशा में हुए एक विमान के मलबे की है। यह रही उस समय की तस्वीर :

बता दे यह फोटो साल 2018 का है जब ओडिशा में IAF ट्रेनर का पलाइन क्रैश हुआ था।

बता दे यह फोटो साल 2016 में जोधपुर में हुए पलाइन क्रैश की है ।
See how shamelessly these porkis are making fake claims & boasting themselves.
— Narendra Modi (@narendramodi177) February 27, 2019
I feel pity for the people of Pakistan who believe the propaganda .
See These Two Pics. & Now Pakis Trending #PakistanStrikesBack lol #PakFakeClaim #BalakotAirStrike pic.twitter.com/ajRtAkIGBS
इस तरह पाकिस्तान की मीडिया ओडिशा और जोधपुर की दुर्घटना के पुराने फोटो दिखा कर दावा कर रही है की यह फोटो भारतीय वायुसेना के जेट्स के है जो उन्होंने आज सुबह मार गिराए है । इन फ़र्ज़ी फोटोज को वायरल कर के पाकिस्तान भारतीय वायुसेना का मजाक बना रहे है पर इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
That’s an Indian Air Force fighter jet shot down by Pakistan Air Force this morning inside Pakistani airspace. ✈️ #PakistanArmyZindabad pic.twitter.com/8EJbGLyX7x
— Mumtaz khan (@Mumtazkhan9263) February 27, 2019