भारतीय वायुसेना के युद्धाभ्यास मात्र से दहल गया पाकिस्तान

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
भारतीय वायुसेना के युद्धाभ्यास मात्र से दहल गया पाकिस्तान

पिछले महीने की 26 फ़रवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में घुसकर आतंकी संगठनों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया था जिससे पाकिस्तान की सीमा पर लगे गावों में दहशत का माहौल अभी भी बना हुआ है।

भारत द्वारा किये गए इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है और भारतीय वायुसेना अपने आपको युद्ध की स्थिति के लिए तैयार रखने के लिए लगातार अभ्यास भी कर रही है। बीती रात भारतीय वायुसेना ने अमृतसर सहित पंजाब के निकट स्थित भारत पाकिस्तान की सीमा पर जमकर युद्धाभ्यास किया। इस अभ्यास में वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने भी हिस्सा लिया। इसमें युद्ध में पहले मोर्चे पर रहने वाले लड़ाकू विमान ने भी हिस्सा लिया। बीती रात करीब 1:15 मिनट पर भारतीय वायुसेना ने इस अभ्यास का प्रारम्भ किया।

ध्वनि से भी तेज गति से उड़ने वाले लड़ाकू विमान ने भारत पाकिस्तान की सीमा पर इस तरह का माहौल बनाया कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को लगने लगा कि भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध प्रारम्भ हो गया है।

भारत की तरफ से ध्वनि की गति से भी तेज चलने वाले लड़ाकू विमान के अभ्यास में विमान द्वारा सुपरसोनिक बूम बनता है जिसके कारण जब विमान वहाँ से गुजरता है तो आवाज़ नहीं होती है पर जब विमान उस जगह से निकल जाता है उसके बाद बहुत बड़ा धमाका होता है। इस आवाज़ से पाकिस्तान की सीमा पर रहने वाले लोगों के घर के कांच टूट गए है और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

क्यों बनता है सुपरसोनिक बूम?

जब कोई भी वस्तु या लड़ाकू विमान ध्वनि की गति से तेज चलता है तो सुपरसोनिक बूम बनता है। जिसकी गति 1238 km/h से भी अधिक होती है।

GO TOP