पाकिस्तान ने बॉर्डर पर तैनात किए F-16, भारत भी तैयारियों में जुटा

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
पाकिस्तान ने बॉर्डर पर तैनात किए F-16, भारत भी तैयारियों में जुटा

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। आये दिन पाकिस्तान कोई न कोई हरकत करके भारत की खुफिया रिपोर्ट निकालने की कोशिश कर रहा है। लेकिन भारत ने उसकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने बॉर्डर पर अपनी सिक्योरिटी बढ़ा दी है। इसके लिए उन्होंने बॉर्डर पर फाइटर प्लैन F-16 तैनात कर दिया है ताकि वो मौका आने पर हमला बोल सके।

इसके साथ ही पाकिस्तान ने आतंकी ठिकानों को भारतीय वायु सेना की पहुंच से काफी दूर पश्चिम में संघीय प्रशासित कबायली क्षेत्र (FATA) में भेज दिया है। इसके पहले पाकिस्तान कोई हरकत करे इससे पहले भारतीय सेना सतर्क होना चाहती है। बता दे भारतीय वायुसेना ने मोदी सरकार से तत्काल नए गोला बारूद, लड़ाकू विमान और नए मिसाइल खरीदने को कहा है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान की तरफ से हवाई गतिविधियां बहुत तेज हो गई है। जिसके चलते भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है।

बता दे पाकिस्तान ने फाइटर प्लैन F-16 अमेरिका से लिए थे।अमेरिका से जब F-16 बचे थे तो कहा था की पाकिस्तान इसका इस्तेमाल आतंकवाद के खिलाफ करेगा ना की किसी देश से लड़ने के लिए। इसके बावजूद बालाकोट स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने फाइटर प्लैन F-16 से भारत में घुसने की कोशिश की थी। जिसे हमारे प्लैन मिग 21 ने मार गिराया था। इस हादसे में भारतीय सेना पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की कैद में चले गए थे। लेकिन आज फिर पाकिस्तान ने भारतीय सीमा के पास एफ-16 लड़ाकू विमानों को खड़ा कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने भी मिराज 2000 और सुखोई-30 MKI तैनात किये ताकि भारत को किसी भी तरह नुकसान उठाना न पड़े और समय आने पर हमला कर सके।

GO TOP