जहाँ एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच आर्टिकल 370 को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। वही दूसरी तरफ खबर आ रही है की पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने एक भारतीय लड़की से निकाह कर लिया है। गौरतलब है की हसन ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी प्लेयर नहीं है उनसे पहले भी जहीर अब्बास, मोहसिन खान और शोएब मलिक ने भारतीय महिलाओं से शादी की हैं।
बता दें की हसन की पत्नी का नाम शामिया आरज़ू है। 26 साल की शामिया हरियाणा की रहने वाली है। शामिया एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर है। आपको बता दें की फिलहाल वे दुबई में रहती हैं। इन दोनों की शादी दुबई के अटलांटिस पाम जुमेरा पार्क होटल में हुई। हसन अली के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें वह अपनी शादी का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार शामिया आरजू और क्रिकेटर हसन अली का रिश्ता शामिया के परदादा के परिवार के जरिये हुआ है। शादी के बाद हसन और शामिया को भारत और पाकिस्तान से खूब बधाईयाँ मिल रही हैं। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाक बल्लेबाज शोएब मलिक से शादी की थी उन्होंने हसन अली को शादी की शुभकामनाएं दी है।
हसन अली पेस बॉलर हैं और अब तक 9 टेस्ट मैच में 31, 53 वन-डे में 82 और 30 टी-20 में 35 विकेट ले चुके हैं। हसन के इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 148 विकेट है।