पाक झूठ का पर्दाफ़ाश: कल तक नकारने के बाद आज मिला पाक विमान एफ-16 का मलबा

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
पाक झूठ का पर्दाफ़ाश: कल तक नकारने के बाद आज मिला पाक विमान एफ-16 का मलबा

पाकिस्तान है की अभी भी झूठ बोलने से बाज नही आ रहा कल तक पाकिस्तान अपने एफ-16 विमान के मार गिराए जाने की खबर की बात को नकार रहा था इतना ही नही पाकिस्तान ने पहले भारत के दो मिग विमान को गिराने और दो पायलट को कब्जे में लेने की बात कर रहा था। दरअसल दो पायलट में से एक पायलट खुद पाकिस्तान का ही था पर पाकिस्तान की मुर्खता तो देखिये वो अपने ही पायलट को पहचानने में समर्थ नही है। जहाँ पाक पीएम इमरान दो पायलट होने की बात पर टिके रहे वहीं पाक के मेजर जनरल आसिफ़ गफूर ने केवल एक भारतीय पायलट अभिनंदन के क़ब्ज़े में होने की बात को स्वीकारा।

बहरहाल अब पाक के कल बोले गए एक और झूठ पर से पर्दाफाश हो गया है। कल तक जो पाकिस्तान अपने विमान एफ-16 के गिराए जाने की बात को गलत बता रहा था आज उसके सबूत सामने आ गये है। दरअसल LOC के पास पाक के विमान एफ-16 का मलबा मिला है जिसे बुधवार को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया था।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी की गई तस्‍वीरों में विमान का मलबा साफ नजर आ रहा है और साथ ही पाकिस्‍तानी सेना के विंग कमांडर निरीक्षण करते हुए दिखाई दे रहे है। भारतीय वायुसेना के सभी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह मलबा पाक एफ-16 विमान का है।

भारत के प्रहार से पाकिस्तान इतना बौखलाया हुआ है की उसे अब कुछ समझ ही नही आ रहा है। इसलिए सच को सामने देख कर भी वो उसे मानने को तैयार ही नही हो रहा है। जिस पाक का पीएम इमरान पल-पल में अपनी बात से ही मुकर जाता हो भला उसके देश पर विश्वास कैसे किया जा सकता है। यकीनन इमरान का इस कदर बयान देना और कुछ ही देर में उससे मुकरना ये दर्शाता है की पाक जैसा देश कभी विश्वास करने योग्य नही है।

GO TOP