पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला भारतीय वायुसेना के द्वारा पाकिस्तान में घुसकर ले लिए गया है। भारत द्वारा की गई इस कार्यवाही में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानो को ध्वस्त कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस एयर स्ट्राइक में लगभग 250 से 300 आतंकवादियों को मार गिराया था। इस कार्यवाही के बाद जहाँ एक तरफ भारतीय वायुसेना के पराक्रम की हर तरफ चर्चा हो रही है तो वहीं कुछ लोग है जिन्हे अपने ही सेना पर भरोसा नहीं और वो लोग सेना और सरकार से पाक पर की गयी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे।
बीते दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी से पाकिस्तान पर की गयी एयर स्ट्राइक का सबूत माँगा। दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा कि ‘मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई देता हूँ की उन्होंने भारतीय सेना के पायलट विंग कमांडर को भारत सकुशल लौटा दिया। उन्होंने पीएम मोदी से साबुत मांगते हुए कहा जिस तरीके से अमरीका ने लादेन को मारने के बाद विश्व को सबूत पेश किये थे उसी तरह भारत सरकार को भी पाकिस्तान पर की गयी एयर स्ट्राइक के सबूत पेश करने चाहिए।’
इसके अलावा कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी सबूत की मांग की पीएम मोदी को अंतरराष्ट्रीय मीडिया की उन खबरों पर जरूर बोलना चाहिए जिसमें कहा जा रहा है कि बालाकोट हमले में शायद ही किसी की मौत हुई हो। कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा - 'मोदी जी इंटरनेशनल मीडिया: न्यूयॉर्क टाइम्स, लंदन का मीडिया ग्रुप, वॉशिंगटन पोस्ट, डेली टेलीग्राफ, द गार्जियन, रॉयटर्स ने रिपोर्ट किया है कि बालाकोट में आतंकियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है? क्या आप आतंकवाद के राजनीतिकरण के दोषी हैं?'
Modiji :
— Kapil Sibal (@KapilSibal) March 4, 2019
Is international media :
1) New York Times
2) London based Jane's Information Group
3) Washinton Post
4) Daily Telegraph
5) The Guardian
6) Reuters
reporting no proof of militant losses at Balakot pro-Pakistan ?
You are guilty of politicising terror ?
इससे पहले भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्रवाई के सबूतों की मांग की है । कुछ दिन पहले अमित शाह ने कहा ने कहा थी की एयर स्ट्राइक में कम से कम 250 आतंकी मारे गए हैं। इस पर सवाल उठाते हुए अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा है, 'क्या अमित शाह के मुताबिक़ सेना झूठ बोल रही है? सेना ने साफ़ साफ़ कहा है कि कोई मरा या नहीं मरा या कितने मरे, ये नहीं कहा जा सकता।
क्या अमित शाह के मुताबिक़ सेना झूठ बोल रही है?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 4, 2019
सेना ने साफ़ साफ़ कहा है कि कोई मरा या नहीं मरा या कितने मरे, ये नहीं कहा जा सकता।
अपने चुनावी फ़ायदे के लिए क्या अमित शाह और भाजपा सेना को झूठा बोल रहे हैं?
देश को सेना पर भरोसा है। क्या अमित शाह और भाजपा को सेना पर भरोसा नहीं? https://t.co/IkBh92hT5e
बता दे इस हमले मारे गए आतंकवादियों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है। वही देश के विपक्ष के लोग इस कार्यवाही को लेकर सवाल पर सवाल उठा रहे है।