आज भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही कर दी है जिसमे भारतीय वायुसेना ने पीओके से 80 किलोमीटर भीतर तक जाकर बालाकोट में एयर सर्जिकल स्ट्राइक किया। इस सर्जिकल स्ट्राइक की गूंज पाकिस्तान की संसद में भी सुनाई दी। पाकिस्तान संसद में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रधानमंत्री इमरान खान की नीतियों पर सवाल किये साथ ही “इमरान खान शर्म करो” के नारे भी लगाए । जानकारी दे दें की इस मामले पर संसद के संयुक्त सत्र को विपक्षी सांसदों ने बुलाने की मांग कर दी है।
यह हवाई हमला भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के ठीक 12 दिन के पश्चात किया गया है। लेकिन इतना होने के बाद भी मंगलवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना है की भारत ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है इसके लिए इस्लामाबाद को ‘जवाब देने का हक है।
इस हमले के विषय में पाक सेना के आईएसपीआर के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट किया है की ‘‘मुजफ्फराबाद सेक्टर से भारतीय वायुसेना के विमान घुसे थे। जिसके लिए पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा प्रभावी जवाब मिलने के उपरांत वह जल्दबाजी में बम गिरा कर बालाकोट से बाहर निकल गए। इस हमले में जानमाल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।’’ साथ ही उन्होंने ट्वीट में कहा की ‘‘भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है जिसका पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया और भारतीय विमान वापस लौट गए।’’
इस हमले को लेकर पाकिस्तान मीडिया में ख़बरें है की भारत सरकार ने अपने घरेलू दबाव की वजह से यह हमला किया है। लेकिन आपको यह जानकारी दे दें की इतना सब हो जाने के बाद भी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है।