कांग्रेसी मंत्री की करतूत: छात्राओं को सायकल बांटते फोटो खिचवाई और फिर सायकल ले गए

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
कांग्रेसी मंत्री की करतूत: छात्राओं को सायकल बांटते फोटो खिचवाई और फिर सायकल ले गए

नेताओं द्वारा अक्सर ये देखने को मिलता है की काम करने से ज्यादा उन्हें किसी भी काम का क्रेडिट भर लेने में मजा आता है। फिर क्रेडिट ले लेने के बाद चाहे उस काम का कुछ भी हो उसपर इनका कोई ध्यान नहीं रहता है। कुछ ऐसा ही इस बार पंजाब सरकार में मंत्री रजिया सुल्ताना ने किया है।

पंजाब की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने ऐसी हरकत की है जिसे सुन कर आप हसने पर मजबूर हो जाएँगे। हुआ ऐसा की 70वे गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजाब कांग्रेस की मंत्री को मोहाली के गवर्नमेंट कॉलेज फेज-6 में झंडा वंदन करने के लिए बुलाया गया था, यहाँ और भी लोग मौजूद थे । राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद रजिया सुल्ताना ने एलान किया की पंजाब की गवर्नमेंट ‘सखी: वन स्टॉप सेंटर’ के नाम से एक सेंटर खोलेंने जा रही है, जो हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान करेगा। यदि यह सफल रहा तो हर जिले में ऐसे सेंटर्स खोले जाएंगे।

इस कार्यक्रम के अंत में रजिया सुल्ताना ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई एक योजना के तहत करीब 100 छात्राओं को साइकिलें बांटी और इस दौरान उन्होंने मीडिया कैमरों को खूब पोज भी दिए। बहरहाल यह सब देख कर छात्राएं खुश हो गई, लेकिन उन्हें कहा पता था यह ख़ुशी चंद मिनटों की है।

छात्राओं को साइकिल के साथ खड़ा कर उनकी तस्वीर ले ली और उसके बाद सभी छात्राओं से साइकिलें लेकर ग्रांउड के एक हिस्से में खड़ी कर दी गई। बाद में उन्हें ट्रक में लोड कर दिया गया। इस मौके पर वहां मौजूद एडीईओ रविंदर कौर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, की हमने साइकिल वितरण किया था लेकिन अब इन्हे वापस ले लिया गया है क्योंकि बहुत से छात्राओं को साइकिल चलना नहीं आता इसलिए इन्हे ट्रक में भर के वापस ले जा रहे है। जब छात्राओं से पूछा की साइकिल क्यों नहीं दी तो उन्होंने कहा हमे ऐसा बोला कि साइकिल खराब है, ठीक करवा के दे देंगे।

GO TOP