जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर कांग्रेस नेता ने कहा "हलाला जायज और एक्टिंग हराम"

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर कांग्रेस नेता ने कहा "हलाला जायज और एक्टिंग हराम"

बीते दिनों एक 18 वर्षीय कश्मीरी फिल्म अभिनेत्री जायरा वसीम ने अपने फ़िल्मी करियर से विदा ली है। फिल्‍मी दुनिया को छोड़ने की वजह उन्होंने अपने धर्म को बताया है। जायरा वसीम ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' से की थी। इस फिल्म से उन्होंने बहुत ही सुर्खियाँ बटोरी थी। अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से उन्होंने विस्तार से फिल्‍मी दुनिया को छोड़ने का कारण बताया है।

अपनी सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर लिखे पोस्ट के अनुसार उन्होंने कहा "पांच साल पहले, मैंने एक फैसला लिया, जिसने मेरी जिंदगी बदलकर रख दी। मैंने जैसे ही बॉलीवुड में कदम रखा, इसने मेरे लिए लोकप्रियता के दरवाज़े खोल दिए।" जायरा ने कहा कि जनता का ध्यान उनकी ओर खिंचने लगा और वह युवाओं के लिए एक रोल मॉडल के रूप में पहचानी जाने लगीं। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं था जो मैंने करने या बनने के बारे में सोचा था, विशेष रूप से सफलता और असफलता को लेकर मेरे विचारों के संबंध में, जिसे मैंने अभी-अभी जानना और समझना शुरू किया था। मैंने आज 5 साल पूरे कर लिए हैं और मैं यह स्वीकार करना चाहती हूं कि मैं वास्तव में इस पहचान से खुश नहीं हूं, यानी मेरे काम से।

इस पूरे मुद्दे पर जब यह बात आयी की एक फिल्म अभिनेत्री ने धर्म के आधार पर फिल्‍मों से संन्‍यास लेने की घोषणा की है, तो कई लोग इसके पक्ष में खड़े है और कई लोग इस विपक्ष में खड़े है। पक्ष और विपक्ष की लड़ाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। आज इस मुद्दे पर कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी अपना मत रखते हुए कहा कि "हलाला जायज और एक्टिंग हराम, क्‍या ऐसे तरक्‍की करेगा हिंदुस्‍तान का मुसलमान?"

सिंघवी के ऐसा ट्वीट करने पर कई लोगों ने उनका साथ दिया और उन्हें सही बताया तो कई लोगों ने उनके इस ट्वीट का विरोध भी किया है। पत्रकार ज़ैनब सिकंदर ने इस ट्वीट पर रिप्लाय देते हुए लिखा की “सर मुझे आपसे इस ट्वीट की उम्मीद नहीं थी। एक वकील के रूप में, आपको बेहतर पता होना चाहिए कि इस्लामिक कानून के तहत 'हलाला' जैसी कुप्रथा हराम या अवैध है। इस ट्वीट से मैं वास्तव में निराश हूँ।

GO TOP