आपको बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया था और दुश्मनों से लड़ते लड़ते उनका विमान क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके कारण उन्हें पाकिस्तान की सीमा उतरना पड़ा। जहाँ पर पाकिस्तान ने उन्हें बंदी बना लिया था।
विंग कमांडर अभिनंदन हाल ही में पाकिस्तान से अपने वतन को वापस आए है। दुश्मनों के चंगुल में रहने के बाद भी अभिनंदन का जोश ख़त्म नहीं हुआ है। वायु सेना के एक अफसर द्वारा पता चला है की विंग कमांडर अभिनन्दन ने वायुसेना के सीनियर अफसरों के सामने शीघ्र ही कॉकपिट में वापस लौटने की इच्छा रही है।
विंग कमांडर अभिनन्दन को पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंपा था। उसके बाद वहा से उन्हें मेडिकल जाँच के लिए दिल्ली लाया गया था। विंग कमांडर अभिनन्दन से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण , वायुसेना प्रमुख ने शनिवार को मुलाकात भी की। इसके बाद रक्षा राज्य मंत्री सुभाष राव भामरे ने भी रविवार के दिन अभिनन्दन से मिलाप किया।
रविवार को ही दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में अभिनन्दन का एमआरआई स्कैन कराया गया। जिसमे उनके शरीर में माइक्रोफोन नहीं मिला है। लेकिन जांच के अनुसार उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट है इस बात की पुष्टि की गयी है। माना जा रहा है की यह चोट उनको मिग-21 विमान से इजेक्ट करने के दौरान आयी होगी।
27 फरवरी को पाकिस्तान के 3 विमानों भारतीय सीमा में घुसपैठ कर हमारे सैन्य ठिकानो को निशाना बनाना चाहते थे। लेकिन वेस्टर्न कमांड की तरफ से दो मिग-21 और तीन सुखोई-30 विमानों द्वारा इन दुश्मन विमानों को रोकने के निर्देश दिय गए थे। आदेश मिलने पर विंग कमांडर अभिनंदन ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिरा था। परन्तु उनके इस प्रयास में उनका विमान भी दुर्घटनाग्रस्त होकर पाकिस्तानी सीमा में जा गिरा था। जहाँ उन्हें बंदी बना लिया गया । वहां पर एक वीडियो भी पाकिस्तान ने जारी किया,उस विडिओ में अभिनंदन से पूछताछ हो रही थी। हालांकि अभिनंदन ने बहुत ही निडरता के साथ जानकारी देने से मना कर दिया था। इतना होने के बाद भी अभिनन्दन के होसलो में कमी नहीं आयी।