प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किये 20 रुपये के नए सिक्के

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किये 20 रुपये के नए सिक्के

आपने  1, 2,5,और 10 रुपये के सिक्के तो देखे है। आपको बता दे अब आपको जल्द ही 20 रुपये का सिक्का भी देखने को मिलेगा। जी हाँ दिल्‍ली में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग मूल्य वाले नए सिक्कों को जारी कर दिया। यह तो सभी जानते है की करेंसी नोट की अपेक्षा सिक्कों की लाइफ अधिक होती है इसके आलावा इनका चलन भी लंबी अवधि तक चलता रहता है।

जानकारी दे दे की केंद्र सरकार ने 10 रुपये का सिक्का 2009 में जारी किया था जिसके बाद से कोई भी नए मूल्य के सिक्के नहीं आये थे हालाँकि सिक्को की डिजाइन में परिवर्तन जरूर आया था। 2009 के बाद से अब यह नया सिक्का आने  वाला है। यह भी बता दे की RBI ने पिछले साल 14 तरह के सिक्कों की वैधता जारी रहने के विषय में नोटिफिकेशन भी दिया था।

वित्‍त मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन के अनुसार यह 20 रुपये का सिक्का बाकी सिक्को की तुलना में अलग होगा। इस सिक्के को दृष्टिबाधित लोग भी आसानी से पहचान सकेंगे। इस सिक्‍के की आकृति 27 एमएम रहेगी। साथ ही सिक्के के 12 सिरे  भी होंगे। यह भी बता दे की इसके किनारे पर कोई निशान भी नहीं रहेगा। इस सिक्के को बनाने में कॉपर,जिंक और निकल का इस्तेमाल किया जायेगा। परन्तु इसका मानक वजन कितना होगा इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है।

जानने वाली बात यह भी है की यह 20 रुपये का सिक्का 10 रूपये के सिक्के से भी अलग होगा। 10 रुपये के सिक्‍के को यदि आपने गौर से देखा होगा तो उसके बाहरी हिस्से पर 75 फीसदी कॉपर होता है फिर इसके अंदर 20 फीसदी जिंक तथा 5 फीसदी  रासायनिक तत्व  'निकल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन 20 रुपये के सिक्के में भीतर की डिस्क में 65 फीसदी कॉपर फिर 15 फीसदी जिंक तथा 20 फीसदी रासायनिक तत्व 'निकल' रहेगा।

GO TOP