अजीत डोभाल ने पाक को दी चेतावनी, कहा ‘पुलवामा हमले को देश कभी नहीं भूलेगा’

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
अजीत डोभाल ने पाक को दी चेतावनी, कहा ‘पुलवामा हमले को देश कभी नहीं भूलेगा’

आज सीआरपीएफ की 80वीं वार्षिक परेड हुई जिसमे देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने संबोधित किया। यहाँ उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। इस दौरान अजीत डोभाल ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। डोभाल ने सीआरपीएफ के जवानों की तारीफ करते हुआ कहा की उन्हें अपने देश के जवानों पर गर्व पर है हम उनकी बहादुर की तारीफ करते है। डोभाल ने कहा कि देश सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले को हम नहीं भूलेंगे और आतंकियों के खिलाफ और कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के जवानों को संबोधित करते हुए कहा की मैं शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता हूँ और राष्ट्र शहीदों की आहुति को ना भुला है और न कभी भूलेगा। हम आतंकवाद के खिलाफ आज भी लड़ रहे है और आगे भी कारवाई करते रहेंगे। डोभाल ने कहा कि कितने गर्व की बात है आज इस फोर्स ने 80 साल पूरे कर लिए। उन्होंने कहा कि देश की एक मात्र फोर्स ऐसी है जो देश के 32 लाख वर्ग किलोमीटर की रक्षा करती है। देश का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं है, जहां ये फोर्स मौजूद नहीं है। हम सबको सीआरपीएफ पर गर्व है।

हम आतंकवाद का मुकाबला करेंगे, इसका देश को पता है क्या करना और कब करना है। चाहे वो आतंकवादी हों या फिर आतंकियों की मदद करने वाले सबके खिलाफ कारवाई होगी। हम हर चुनौतियों का सामना करेंगे। आज मैं उन शहीदों के परिवार के लिए भी नमन करता हूँ आज सारा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।

इसके बाद अजीत डोभाल ने कहा मेरा भी इस यूनिफॉर्म के साथ कई सालों तक नाता रहा है मैंने भी 37 साल तक भारतीय पुलिस सेवा में काम में किया है। मैंने हर बलों के साथ काम किया है। आपको बता दे इसके पहले भी 2014 में अजीत डोभाल को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था और साल 2015 में भी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया था।

GO TOP