भगोड़े नीरव मोदी ने पीएनबी में करीब 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले को अंजाम देने का काम किया है। घोटाले का पर्दाफाश होने से पहले वह पिछले साल जनवरी में ही भारत छोड़कर फरार हो गये था। बता दे थोड़े समय पहले उसे गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया था लेकिन अब तक उसकी गिरफ़्तारी नहीं हुई है।
भारत की जांच एजेंसी जिस नीरव मोदी को तलाश रही है। वो लंदन में अपना लुक बदलकर आराम से सड़को पर घूम रहा है। उन्होंने अपना लुक बदलने के लिए दाढ़ी मूंछ को बड़ा रखा है। हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ के संवाददाता ने नीरव मोदी को जब लंदन की सड़क पर दिखे तो उनसे कई सवाल किये। जिसके जवाब में नीरव मोदी हर बाद 'नो कॉमेंट' बोलता रहा।
रिपोर्टर ने जब नीरव से पूछा:
आपके ऊपर कई लोगों के काफी सारे कर्ज हैं, इस बारे में आप क्या कहेंगे.
नीरव मोदी: 'नो कॉमेंट'
रिपोर्टर का सवाल: आपने जिनके पैसे लिए हैं, वे आपको ढूंढ रहे हैं.
नीरव मोदी: 'सॉरी, नो कॉमेंट'
रिपोर्टर का सवाल: उनका लंदन में कितने दिनों तक रहने का इरादा है।
नीरव मोदी : इस पर मोदी ने नो कॉमेंट कहा
इसके अलावा भी भगोड़े मोदी से कई सवाल किये जिस पर मोदी ने कुछ जवाब नहीं दिया। रिपोर्ट के अनुसार नीरव लंदन में शान से घूम रहा है। वो वंहा एक आलीशान फ्लैट में रह रहा है। कहा जा रहा उसने लंदन में हिरे का कारोबार शुरु कर दिया है।
Exclusive: Telegraph journalists tracked down Nirav Modi, the billionaire diamond tycoon who is a suspect for the biggest banking fraud in India's historyhttps://t.co/PpsjGeFEsy pic.twitter.com/v3dN5NotzQ
— The Telegraph (@Telegraph) March 8, 2019
बता दे कि कल इंडिया में नीरव के अलीगढ़ स्थित बंगले को स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है।अधिक जानकारी के लिए यह भी पड़े : इस तरह डायनामाइट लगाकर ढहाया नीरव मोदी का आलीशान बंगला