जल्द आएगा सेक्रेड गेम्स II, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया यह पहले सीजन का बाप होगा

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
जल्द आएगा सेक्रेड गेम्स II, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया यह पहले सीजन का बाप होगा

साल 2018 में फिल्मों के अलावा कई सारे ऐसे वेब सीरीज भी आए जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। सेक्रेड गेम्स और मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बात करते है सेक्रेड गेम्स के बारे में। नेटफ्लिक्स पर आये इस सीरीज का पहला सीजन काफी चर्चित रहा। इस वेब सीरीज ने अपनी दमदार स्टोरी और एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था। पहले सीजन में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काम किया था। नवाजुद्दीन ने इस सीरीज में गणेश गायतोंडे बनकर सबको यह बताया था की वो कमाल के एक्टर है। लोगों ने उनके इस रोल को काफी हद तक पसंद किया। पहले सीजन के बाद सब इसके दूसरे सीजन का इंतज़ार कर रहे है।

आपको बता दें की हाल ही में एक इंटरव्यू में जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी से सेक्रेड गेम्स 2 के बारे में पूछा गया तो नवाज़ ने कहा, हम लोगों ने इसके दूसरे सीजन की शूटिंग केपटाउन और जोहान्सबर्ग जैसे इलाकों में चालू कर दी है। फिर नवाज़ ने कहा, ‘यह सीजन पुराने सीजन का बाप साबित होगा। यदि आपको लगता है की आप पहले सीजन से गणेश गायतोंडे को जान गए है तो ऐसा कुछ भी नहीं है। आपको पता भी नहीं होगा की अगले सीजन में गायतोंडे क्या करने वाला है। इस दूसरे सीजन में विक्रमादित्य मोटवानी के साथ अनुराग कश्यप भी काम करने वाले है। अनुराग सर के साथ काम करने में मजा आएगा।’ उन्होंने यह भी कहा की केपटाउन में शूटिंग पूरी हो गयी है और हम अब इसका कुछ पार्ट मुंबई में शूट करेंगे।

फिर नवाज ने बताया की सरताज यानि सैफ अली खान का रोल अगले सीजन में और भी ज्यादा दमदार होगा। वह शहर को परमाणु बम से बचाने की कोशिश में नज़र आएगा। इसके बाद नवाज ने गणेश गायतोंडे पर बने जोक्स पर बात की नवाज़ ने कहा, ‘हम सब लोग इन जोक्स पर खूब हसते थे, हमने कभी सोचा नहीं था की यह किरदार इतना फेमस होगा।’ आपको बता दे सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन इसी साल रिलीज़ होने वाला है। अभी कुछ महीने पहले ही नेटफ्लिक्स ने सीजन 2 का टीज़र रिलीज़ किया था। आइये देखिये इसका टीज़र -

GO TOP