आँखों की गुस्ताखियों पर मोदी ने संसद में राहुल को घेरा, बताया गले लगने और गले पड़ने का फर्क

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
आँखों की गुस्ताखियों पर मोदी ने संसद में राहुल को घेरा, बताया गले लगने और गले पड़ने का फर्क

बुधवार को सोलहवीं लोकसभा के कार्यकाल के आखिरी सत्र के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पिछले सत्रों में की गई कृत्यों पर खूब चुटकी ली। उन्होंने कहा कि वे कभी सुनते थे कि सदन में 'भूंकप' आयेगा, लेकिन पांच साल में कोई 'भूंकप' नहीं आया। इस दौरान मोदी ने राफेल विमान सौदे के संदर्भ में कहा कि सदन में हवाई जहाज भी उड़े,  पर हमारे लोकतंत्र की ऊंचाई इतनी है कि कोई भी हवाई जहाज उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाया। अपने धन्यवाद भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “आज विश्व में भारत का एक अलग स्थान बना है, जिसका पूरा यश पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों को जाता है।

इस दौरान लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान ज़बरदस्ती गले लगाने वाले क्षण को याद करते हुए मोदी ने कहा की “मैं जब पहली बार यहां आया तो मुझे पता चला कि गले मिलना और गले पड़ना क्या होता है।’ इसके साथ ही मोदी ने मशहूर फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” के गाने ‘आँखों की गुस्ताखियां’ के बोल का इस्तेमाल करते हुए कहा की “इसी सदन में आंखों की गुस्ताखियां भी देखीं हैं”।

आँखों की गुस्ताखियां से मोदी का तात्पर्य राहुल गांधी के उन आँखों के इशारे से था जो उन्होंने सदन की कार्यवाही के दौरान किये थे। बता दें की दो बार संसद भवन के कैमरों ने राहुल गांधी को आँख मारते हुए पकड़ा था जिसकी मीडिया में खूब चर्चा हुई थी। इसी वाकये को याद करते हुए मोदी ने ऐश्वर्या राय की खूबसूरत आँखों की गुस्ताखियों वाले गाने के बोल का भी जिक्र कर दिया।

इसके अलावा पीएम मोदी ने अपनी सरकार की कहा कि वर्तमान लोकसभा के कार्यकाल में भारत छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज वैश्विक परिदृश्य में भारत का जो उच्च स्थान बना है। उसके लिए 2014 में, 30 साल बाद बनी पूर्ण बहुमत वाली सरकार जिम्मेदार है।

GO TOP