डांस की दुनिया में इंडिया के एक ग्रुप द किंग्स ने अपना हिप हॉप का जलवा दिखाते हुए यूएस के एक डांस रियलिटी शो वर्ल्ड ऑफ़ डांस पर अपना कब्जा जमा लिया है। इस ग्रुप ने डांस ट्रॉफी जीतने के साथ ही 1 मिलियन डॉलर (लगभग 7 करोड़ रूपए) की राशि पुरस्कार के तौर पर जीत ली है।
The Kings are officially #WorldofDance royalty. 💪✨
— World of Dance (@NBCWorldofDance) May 6, 2019
Sending big love to our champions! pic.twitter.com/Hv7ynJfS24
शो के जज जेनिफर लोपेज, ने यो और ड्रेक हॉग ग्रुप 'द किंग्स' के प्रदर्शन से बेहद खुश दिखे। 5 मई को इस शो के फिनाले राउंड में और भी कई टीम ने अपनी परफॉर्मेंस दी थी जिसमे से विजेता के रूप में इंडिया के ग्रुप 'द किंग्स' ने बाजी मार ली है।
14 सदस्यों के इस ग्रुप 'द किंग्स' में 17 से 27 साल तक के डांसर हैं। जो तीन महीने तक इस शो में अपने डांस से जजेस के साथ ही आडियंस का भी दिल जीता है।
बता दें कि 'द किंग्स' ग्रुप ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में मुंबई के स्ट्रीट डांस के रूप में की थी। इंडियाज गोट टैलेंट के सीजन 3 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इनकी पहचान विश्वविख्यात हो चुकी थी। इन्होने 2015 में आयोजित हुए वर्ल्ड हिप-हॉप डांस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया था।