आजकल देश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है और नेता चुनाव जीतने के लिए अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए है। राजनेता अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए अपने विरोधियों पर आरोप लगाने से भी पीछे नहीं हटते। लेकिन नेताओं तक तो ठीक है इस चुनावी माहौल का असर लोगो पर भी देखने को मिल रहा है। पार्टियों को लेकर लोग एक दूसरे से बुरा बर्ताव कर रहे है। ऐसा ही एक मामला मुम्बई का सामने आया है।
बता दे की एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ Uber में सफर कर रही थी तभी मुम्बई की तपती गर्मी के कारण उसने Uber ड्राईबर को AC चलाने को कहा। इस पर ड्राइवर ने यह कह कर मना कर दिया कि AC चलाने से गाड़ी पर लोड पड़ेगा। इस जवाब की प्रतिक्रिया में महिला ने कहा की ऐसी स्थिति में गाड़ी बाहर नहीं चलानी चाहिए थी। तब Uber ड्राइवर ने कहा कि “AC नहीं चलेगा, जाना है तो जाओ नहीं तो उतर जाओ।”
Hello @Uber_Support here’s a screenshot of my yday’s booking. Your driver refused to switch on the AC in this killing heat of Mumbai and I was travelling with my tiny kid, saying that it will put load on his engine-1 pic.twitter.com/kyVtcTA24r
— Chowkidar 🇮🇳 (@sona2905) April 15, 2019
@Uber_Support when I said he shouldn’t be taking out his car during summer in that case, his reply was “AC nahi chalega, jana hai to jao nahi to utar jao”... exactly his words and tone am sure you can make out-2
— Chowkidar 🇮🇳 (@sona2905) April 15, 2019
महिला ने ट्विटर के जरिये अपनी यह घटना शेयर की है और कहा की उसने Uber ड्राइवर से बात की थी और पूछा की वह सबसे इसी प्रकार से ही बात करता है? इस प्रश्न का जबाब उसे कुछ इस तरह मिला - “मैं कैसे बात करेगा मेरी मर्जी, तुम मत सिखाओ और उतरो।” जब ड्राइवर की बदतमीजियां बढ़ गयी तो महिला ने कहा की जब तक दूसरी कार नहीं आ जाती वह इस कार से नहीं उतरेंगी क्योंकि उसके साथ तीन बच्चे भी थे।
@Uber_Support and this, when my tone was cordial and polite. I even asked him if this is how he talks to every passenger. His reply was “Mai kaise baat karega meri marzi, tum mat sikhao aur utaro”.. I refused to get down till I got another car as my little kid was with me-3
— Chowkidar 🇮🇳 (@sona2905) April 15, 2019
महिला ने बताया की कार से उतरने पर ड्राइवर ने उससे कहा कि मोदी को बोलो गाड़ी भेजेगा। उसके ऐसा कहते ही महिला को समझ आ गया की वह इस प्रकार का बर्ताव क्यों कर था। क्योंकि जब वह गाड़ी में बैठ रही थी तब वो फ़ोन पर बात रही थी और उसके फोन के कवर पर पीएम मोदी की फोटो भी थी। इससे पता चलता है की यह Uber ड्राइवर मोदी जी से नफरत करता है जिसके कारण ही उसने ऐसा किया। ट्विटर के जरिये महिला इस ड्राइवर का नाम उस्मान बताया।
@Uber_Support now comes the best part- when I was getting down his car he said “Modi ko bolo gaadi bhejega” and that’s when I realised my phone cover had Modi’s pic and I was talking on my phone when I first stepped into the car... I need to know your solution ASAP
— Chowkidar 🇮🇳 (@sona2905) April 15, 2019