कुम्भ मेले पर बनेगी मूवी नाम होगा “प्रयागराज“

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
कुम्भ मेले पर बनेगी मूवी नाम होगा “प्रयागराज“

प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला कुछ दिन पहले ही खत्म हुआ।इसकी खास बात यह थी कि इस बार मेले को एक भव्य स्वरूप दिया गया था।जिसकी खूबसूरती देखने लिए दुनियाभर से करोड़ों लोग आय थे।शायद यही वजह है कि कुंभ मेला कई फिल्ममेकर्स को भी अपनी और खींच रहा है। बता दे फिल्म निर्माता विनोद तिवारी भी कुंभ के मेले में गए थे।

जी हां विनोद तिवारी 24 फरवरी को प्रयागराज में कुंभ उत्सव के दौरान पवित्र संगम नदी में दिव्य स्नान करने गए थे। उस दौरान कुंभ मेले के त्यौहार को देखते हुए उन्होंने कुंभ पर एक फिल्म बनाने का फैसला किया।जिसका टाइटल “प्रयागराज- सिटी ऑफ़ संगम ” रखा गया है। बता दे इससे पहले भी कई बॉलीवुड मूवी में कुंभ का उल्लेख किया गया है और इसके बारे में बात की जाती है लेकिन कोई भी कुंभ त्योहार को नहीं दिखाता है।

विनोद तिवारी एक यात्रा पर जाने के लिए तैयार हैं जो कुंभ को मुख्य भूखंड के रूप में प्रदर्शित करेगा। बता दे फिल्म की शूटिंग प्रयागराज में और उसके आस पास की जगह पर की जाएगी। विनोद तिवारी फिल्म की घोषणा करते हुए कहा- “मुझे अपनी नई फिल्म की घोषणा करने में बहुत खुशी महसूस हो रही है, जो कुंभ पर आधारित है। धार्मिक त्योहार हमारी हिंदू परंपराओं और संस्कृति को दुनिया भर में बढ़ावा देने और संरक्षित करने में मदद करता है।”

फिल्म निर्माता के तौर पर विनोद तिवारी की  पहली फिल्म “तेरी भाभी है पगले” थी, जिसमे कृष्णा अभिषेक, रजनीश दुग्गल, नाजिया हुसैन और मुकुल देव ने प्रमुख भूमिकाएँ निभाईं।अब “प्रयागराज” उनकी दूसरी मूवी होगी। खबर यह भी आयी है की वे जल्द ही कपिल शर्मा की लाइफ पर भी मूवी बना सकते है। जिसमे कपिल का किरदार कृष्णा अभिषेक निभाएंगे।फिलाहल अभी फिल्म “प्रयागराज” में कौन कौन से एक्टर्स होंगे इसकी पुष्टि नहीं हुई है।फिल्म पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। आप देख सकते है -

GO TOP