देश में लोकसभा चुनाव में अभी कुछ समय बाकी परन्तु अभी से सभी राजनैतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका हैं। इसी आरोप प्रत्यारोप के दौर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने देश भक्ति की एक नई परिभाषा दी हैं। उन्होंने अपने ट्वीटर हेंडल के माध्यम से एक ट्वीट किया जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों के लिए उनका मानना हैं कि वे देशभक्त नहीं हो सकते हैं और एक देशभक्त कभी मोदी समर्थक नहीं हो सकते हैं। यह बात यही नहीं रुकी उन्होंने मोदी समर्थको को देश से बाहर से चले जाने को भी कहा।
मोदी भक्त कभी देश भक्त नहीं हो सकता और देश भक्त कभी मोदी भक्त नहीं हो सकता। अब समय आ गया है - आपको तय करना होगा कि आप देशभक्त हो या मोदीभक्त?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 28, 2019
केजरीवाल जी ने मोदी सरकार पर दिल्ली में स्कूलों के निर्माण को रोकने का भी आरोप लगाया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार से 4 वर्ष के संघर्ष के बाद वे इन स्कूलों में 11,000 कक्षाओं के निर्माण को शुरू करने में सक्षम हुए हैं।
मोदी सरकार ने दिल्ली में स्कूल बनने से रोके। लड़ झगड़ के चार साल बाद आज 11,000 कमरे बनने शुरू हुए। आपको सोचना है कि आप अपने बच्चों से प्यार करते हो या मोदी जी से। बच्चों से प्यार करते हो तो AAP को वोट देना। मोदी जी को वोट दोगे तो वो फिर से आपके बच्चों के स्कूल बनने से रोकेंगे https://t.co/qXqOujMHo3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 28, 2019
केजरीवाल देशभक्त है - लेकिन उसके देश का नाम पाकिस्तान हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 28, 2019
जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करें
खालिस्तानियों से पैसा ले
हवाला का धंधा करें
दीवाली होली का बॉयकॉट करें
सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग, सेना, वंदे मातरम सबका विरोध करें
देशद्रोहियों के ख़िलाफ़ जांच रुकवाए https://t.co/1dm8WUN0OW
Ye abhi desh bhakti ka certificate baant raha tha.
— Krishna (@Atheist_Krishna) January 28, 2019
Irony just jumped from the top of Burj Khalifa. https://t.co/Auv1ich54i
केजरीवाल जी हमने तो आजतक आपसे बड़ा मोदी भक्त देखा ही नहीं !
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) January 28, 2019
सुबह से शाम,जब देखो,आप तो एक ही नाम का जप करते रहते हो .. मोदी मोदी मोदी मोदी मोदी 🤗
अब बताओ क्या आप देशभक्त हैं या मोदी भक्त या “उनके” जिनको #SurgicalStrike का दर्द हुआ था ?? https://t.co/wctbbTMoAf
अरविन्द केजरीवाल जी ने जनता से आग्रह किया कि अगर वे अपने बच्चों से प्यार करते हैं तो आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी जी वोट न देकर आम आदमी पार्टी को वोट दे।
2014 के लोकसभा चुनाव में एक भी सांसद को नहीं जीता पाने वाली केजरीवाल सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं।