मोदी ने कहा एक बार फिर उनकी सरकार बन गई तो पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ जायेगी

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
मोदी ने कहा एक बार फिर उनकी सरकार बन गई तो पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ जायेगी

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी विमानों ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की थी जिसका जबाब देते हुए हमारा एक पायलेट पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गया था और उसे वहां बंदी बनाया गया था। पायलेट अभिनन्दन को सकुशल भारत वापस लाने के लिए पीएम मोदी ने पाकिस्तान को फटकार लगायी थी और इस विषय पर पीएम मोदी ने कहा कि यदि हमारे पायलेट को वापस भारत नहीं भेजा होता तो पाकिस्तान के लिए वो 'कत्ल की रात' होती। साथ ही उन्होंने कहा की इसके लिए पाकिस्तान को बहुत ही गंभीर परिणाम भुगतने होते।  यह बात उन्होने गुजरात के पाटण में एक चुनावी रैली के दौरान कही।‌‌

उन्होंने आगे कहा कि 'या तो मैं रहूंगा या आतंकवाद।' मोदी सरकार भारत की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करने वाली है फिर चाहे उनकी पीएम की कुर्सी रहे या न रहे। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। ‌‌इस रैली में उन्होंने कांग्रेस को भी घेरे में लिया और कहा कि विपक्षी पार्टी को अपनी देश की सेना पर विश्वास नहीं है। बता दे की बीते दिनों उरी और पुलवामा में हुए आतंकी हमले के लिए सेना को सरकार ने पूरी छूट दे रखी थी।

पीएम मोदी ने लोगों से सवाल कर पूछा कि पुलवामा में जब आतंकी हमला हुआ तो उस समय देश और देश की जनता को अपने प्रधानमंत्री क्या उम्मीदें थी? 'यदि वह भी मुंबई आतंकी हमले के उपरांत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भांति चुप चाप बैठ जाते तो क्या उन्हें इस देश की जनता माफ कर सकती थी?'‌‌

बता दे कि पीएम मोदी ने राजस्थान के चितौड़गढ़, बाड़मेर के बालोतरा में भी चुनावी रैलियां की। उन रैलियों में उन्होंने कहा की देश में 23 मई के बाद फिर से उनकी सरकार बनेगी और सरकार बनने की गूंज पडोसी देश पाकिस्तान को भी सुनाई देगी जो उनकी रातों की नींद उड़ा देगी।

GO TOP