कल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर पाकिस्तान समर्थित इस्लामिक आतंकियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए। ये पूरा वाक़या श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर स्थित अवंतीपोरा क्षेत्र में घटा जहाँ आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों की गाड़ी को निशाना बनाया।
देश भर के अलग अलग क्षेत्रों में इस कायरतापूर्ण हमले के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है। इस हमले में शहीद हुए जवान देश के लगभग हर राज्य से सम्बन्ध रखते हैं और इस हमले का असर पूरे देश पर देखने को मिल रहा है। आम लोग जहाँ इस हमले से गमजदा हैं वहीं गुस्से में भी हैं साथ ही साथ इस हमले का बदला पाकिस्तान से लेना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के अन्य मंत्री भी इस हमले के बाद एक्शन मोड में आ गए हैं। कई नेताओं के ट्वीट और मीडिया में आ रही ख़बरों से पता चल रहा है की इस हमले के बाद सरकार रणनीतिक मीटिंग कर रही है और संभावना जताई जा रही है की इस हमले का माकूल जवाब भारतीय सैनिक भी जल्द देंगे।

हालांकि जल्दबाजी में कोई भी कदम उठाना सही नहीं होता है पर पीएम मोदी और उनकी सरकार के अन्य मंत्रियों ने मिल कर वर्ष 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया था और हमारी सेना इतनी काबिल है की उससे भी बड़ा सफल हमला अभी भी कर सकती है।
इस कायरतापूर्ण कृत्य पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''आतंकी हमले की वजह से लोगों में जितना आक्रोश है उसे मैं भलि-भांति समझ रहा हूं। इस समय जो देश की अपेक्षाएं हैं, कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं, वो भी स्वाभाविक है। हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है। मुझे पूरा भरोसा है कि देशभक्ति के रंग में रंगे लोग सही जानकारियाँ एजेंसियों को पहुंचाएंगे, ताकि हमारी लड़ाई और मजबूत हो सके।''

इसके साथ ही मोदी ने कहाँ की “मैं आतंकियों और उनके समर्थकों को कहना चाहता हूं कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। बहुत बड़ी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी। मैं देश को भरोसा देता हूं कि हमले के पीछे जो ताकत हैं, जो भी गुनहगार है, उन्हें उनके किए की सजा दी जाएगी। जो हमारी आलोचना कर रहे हैं उनकी भावनाओं का मैं आदर करता हूंं। मैं उनकी भावनाओं को समझ सकता हूं। मैं उनका स्वागत करता हूं।''
बहरहाल इस वारदात के बाद सीआरपीएफ, सेना तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस इस हमले से जुड़े हर पहलू की जांच में लग गयी हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी इस घटना को लेकर एक आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने इस घटना पर कहा है कि ‘स्थिति की समीक्षा की जा रही है और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें स्थिति पर जानकारी दे रहे हैं।’
National Security Advisor Ajit Doval is monitoring the situation in Kashmir post #PulwamaAttack, Senior CRPF officials are briefing him on the situation (file pic) pic.twitter.com/5XDqrSQ6vC
— ANI (@ANI) February 14, 2019
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना पर संवाददाताओं को बताया की “इस कायरतापूर्ण घटना को जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया है।” इसके साथ ही गृहमंत्री ने सभी देशवासियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
#WATCH: Home Minister Rajnath Singh, says,"The attack was carried out by Pakistan backed Jaish e Mohammed. A strong reply will be given and I assure the people of the country this." #PulwamaAttack pic.twitter.com/OdhLUtNK8h
— ANI (@ANI) February 14, 2019
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए अपनी मनोस्थिति बताई। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “शहीदों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे।”
As a soldier and a citizen of India, my blood boils at the spineless and cowardly attacks. 18 brave hearts from the @crpfindia laid down their lives in #Pulwama. I salute their selfless sacrifice & promise that every drop of our soldier’s blood will be avenged. #JaiHind
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) February 14, 2019