बीजू जनता दल के विधायक ने अंतिम संस्कार के दौरान शहीद जवान के रिश्तेदार से की धक्का-मुक्की

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
बीजू जनता दल के विधायक ने अंतिम संस्कार के दौरान शहीद जवान के रिश्तेदार से की धक्का-मुक्की

ओडिशा में बीजू जनता दल के विधायक देबाशीष समनतरे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे देबाशीष हाल ही में एक अंतिम संस्कार में गए थे जंहा धक्का मुक्की की घटना हुई थी जिस पर विधायक ने माफ़ी भी मांगी थी। आइये जानते क्या है पूरा मामला? देबाशीष समनतरे पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान मनोज कुमार बेहरा के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे।

शहीद जवान मनोज कुमार बेहरा के अंतिम संस्कार में विधायक देबाशीष समनतरे के साथ रिश्तेदार एवं आसपास के लोग भी शामिल हुए थे। भीड़ ज्यादा होने के वजह से विधायक से किसी व्यक्ति के साथ धक्का मुक्की हुई थी जिसके कारण वह व्यक्ति शहीद के ताबूत के निकट जा कर गिर गया था। बाद में मालूम चला कि वो व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि शहीद जवान मनोज कुमार बेहरा जी का रिश्तेदार था।

विधायक से हुई इस धक्का मुक्की का वीडियो उनकी माफ़ी मांगने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो चूका था। जिस पर विधायक ने वहां उपस्थित संवाददाताओं से कहा, मैं इस घटना के लिए माफ़ी मांगता हूँ। मैंने यह जबरदस्ती नहीं किया। दरअसल अंतिम यात्रा में बहुत भीड़ थी और मैं वहां अनुशासन बहाल करने गया था। इसी कारण धक्का मुक्की होने लगी।

बीजू जनता दल के विधायक देबाशीष समनतरे द्वारा की गई धक्का मुक्की की घटना को कैमरे में कैद कर किसी ने माफ़ी मांगने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। उनकी इस हरकत पर सोशल मीडिया पर लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया दिखाते हुए विरोध दर्ज किया।

GO TOP