BJP नेताओं को माँ की गाली देने वाले मंत्री ओम प्रकाश राजभर को चुनाव खत्म होते ही किया गया बर्खास्त

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
BJP नेताओं को माँ की गाली देने वाले मंत्री ओम प्रकाश राजभर को चुनाव खत्म होते ही किया गया बर्खास्त

पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कुछ दिनों पहले बीजेपी के प्रति अपनी तीखी प्रतिक्रिया दिखाई और उन्होंने बीजेपी के नेताओं को माँ की गाली भी दे डाली। चुनाव में उन्होंने बीजेपी के  विरोध में अपने प्रत्याशियों को खड़ा किया था और विरोधी दलों को अपना समर्थन देने की बात कही थी।

बता दें की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ओम प्रकाश राजभर को मंत्री मंडल से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।  इसके लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने राज्यपाल से इसकी सिफारिश की। योगी ने राज्यपाल नाईक से सिफारिश करने से पहले ओम प्रकाश राजभर को इस्तीफ़ा देने को कहा था परन्तु ओम प्रकाश राजभर ने अपना इस्तीफ़ा देने से इंकार कर दिया।

जानकारी दे दें की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर है। इस पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी का समर्थन किया था। साथ ही प्रदेश में सरकार बनने पर ओम प्रकाश राजभर को मंत्री पद भी दिया गया था। लेकिन पद मिलने के बाद से वह बीजेपी के विरोध में बयानबाज़ी कर रहे है।

जबकि सीएम योगी के इस फैसले का ओम प्रकाश राजभर ने स्वागत किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सीएम ने यह बहुत ही अच्छा निर्णय लिया है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उन्होंने सामाजिक न्याय समिति का निर्माण किया लेकिन उनके इस रिपोर्ट को कचरे के डब्बे में डाल दिया गया क्योंकि उनके पास इस रिपोर्ट को लागू करने का बिलकुल समय नहीं था। परन्तु जब मैंने इस रिपोर्ट पर जल्दी कार्यवाही करवानी चाही तो उन्होंने मुझे इस तरह का कार्य करके दिया।

GO TOP