13 मिलियन फॉलोअर्स होने पर मिया खलीफा ने अपनी सबसे एम्बेरेसिंग तस्वीर पोस्ट की

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
13 मिलियन फॉलोअर्स होने पर मिया खलीफा ने अपनी सबसे एम्बेरेसिंग तस्वीर पोस्ट की

यह तो हम जानते सोशल मीडिया आज एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन गया है। आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है। आज के जमाने के सेलिब्रिटी तो कुछ ज्यादा ही सोशल मीडिया एक्टिव रहा करते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से वो अपने फैंस से बात करते है और खुद की फोटो और वीडियो को शेयर करते है ताकि फैंस को पता रहे है की वो कहा हैं और क्या कर रहे है? इसके अलावा सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी फोटो या वीडियो भी आये दिन वायरल हो जाते है। कभी कभी सेलेब्रिटीज की एम्बेरेसिंग तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं जो वे नहीं चाह्हती हैं की कोई देखे पर हाल ही में एक मशहूर पोर्न स्टार से खुद से अपनी एक एम्बेरेसिंग तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।

ये हैं पोर्न स्टार और लेबनिज अमेरिकन मॉडल मिया खलीफा जो एक बार फिर अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्ख़ियों में है। मिया भी अन्य सेलेब्स की तरह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती है। वो हर दिन अपने फैंस को इम्प्रेस  करने के लिए फोटोज अपलोड करती है। यह फोटोज बड़ी संख्या में उनके फैंस लाइक भी करते है। मिया अक्सर अपने टॉपलेस फोटो अपलोड करके सुर्खियों में रहती है। बता दे हाल ही में मिया खलीफा अपने इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोवर्स होने की ख़ुशी में अपनी फोटो शेयर की और इसके कैप्शन में लिखा की यह उनकी लाइफ की 'सबसे एम्बेरेसिंग' फोटो है। यह फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।

इस वायरल फोटो में मिया तौलिये में लिपटी हुई एक बाथटब में लेटी हुई दिखाई दे रही है और इस फोटो के सहारे वो अपने फैंस को यह बताना चाह रही है की उसके साथ उस रात को क्या हुआ था। उन्होंने पोस्ट में लिखा “यह मेरी लाइफ की सबसे एम्बेरेसिंग रात है।’ मिया खलीफा ने लिखा की यह फोटो उनके दोस्त राचेल रे द्वारा खींची गई। यह फोटो उसने तब ली जब वे शराब के नशे में थी। मिया ने लिखा “राचेल ने मुझे इस बाथटब में सोने को कहा था।’ इसके अलावा भी मिया ने अपने पोस्ट उस रात के बारे में बहुत कुछ लिखा है जो आप खुद इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं।

यह फोटो मिया ने केवल अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फोटो पर बहुत से लोग ने कमेंटबाजी की। बता दे इसके पहले भी मिया ने अक्टूबर 2018 में अपने 11 मिलियन फॉलोवर्स की ख़ुशी को मनाया था।

आपको बता दे पोर्न इंडस्ट्री छोड़ने के बाद से, मिया खलीफा स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के रूप में खुद के लिए करियर बनाने की कोशिश कर रही हैं। फ़िलहाल वो अभी स्पोर्ट्सबॉल शो को होस्ट कर रही है।

GO TOP