हैदराबाद मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में कपल्स कर रहे थे किस, CCTV वीडियो हुआ वायरल

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
हैदराबाद मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में कपल्स कर रहे थे किस, CCTV वीडियो हुआ वायरल

हैदराबाद मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में कपल्स कर रहे थे अश्लील हरकत सीसीटीवी में हुआ पूरा वाक्या कैद। बता दे पिछले 24 घंटो में हैदराबाद मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट के कई वीडियो वायरल हुए है। जिसमे कपल्स एक दूसरे को किस करते हुए नज़र आ रहे है।

इस दौरान सीसीटीवी में कैद हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर लीक भी हो गए हैं। इन लीक वीडियो में देखा जा रहा है की जैसे ही कपल्स लिफ्ट में अकेले होते है और गेट बंद होता है तो वे एक-दूसरे के करीब आकर अश्लील हरकतें करने लगते हैं।

कहा जा रहा है कपल्स जान बूझ कर के लिफ्ट को बार बार ऊपर नीची ले जाते हैं ताकि वो ज्यादा देर तक अपने प्रेमी के साथ रह सके। इंटरनटे पर ऐसे तीन वीडियो लीक हुए है। इनमे से दो वीडियो देखकर मालूम पड़ता है की कपल्स को सीसीटीवी का मालूम नहीं था बल्कि एक वीडियो में कपल को सीसीटीवी का पता होता है लेकिन वो ध्यान नहीं देते है।

प्रेमी जोड़ों के किसिंग वीडियो वायरल होने से हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड हैरान है। मेट्रो के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर जाँच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि वीडियो लीक की जांच की जा रही है और लिफ्ट में इस तरह की हरकत न हो इसके लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे। मेट्रो की लिफ्ट में जहाँ सीसीटीवी बंद है उन्हें चेक करके नए सीसीटीवी कैमरे लगायेंगे।

बता दें की वीडियो मेट्रो कंट्रोल रूम से लिए गए है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है की आखिरकर यह वीडियो इंटनेट पर किसने डाले और यह भी पता लगाना है की यह वीडियो कौन से स्टेशन के है। इस पर जाँच चल रही है, और जिसने भी यह किया होगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाँयगे। बता दे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है और इसके पहले भी दिल्ली स्टेशन के कई वीडियो लीक होने के मामले सामने आ चुके है।

GO TOP